Ex Punjab Minister Takes Away Govt Furniture

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Ex Punjab Minister Takes Away Govt Furniture : पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद से ही पूर्व मंत्रियों ने अपने-अपने सरकारी आवास छोड़ने शुरू कर दिए है। इसी के चलते कुछ दिन पहले ही पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने अपना सरकारी आवास खाली किया है, जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गए और विवाद शुरू हो गया। दरअसल आवास विभाग के इंजीनियर ने विधानसभा सचिवालय को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने अपना आवास खाली कर दिया है लेकिन आवास से कुछ सामान मिसिंग हैं।

ये सामान हुआ गायब

Ex Punjab Minister Takes Away Govt Furniture

इंजीनियर की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री के आवास खाली करने के बाद वहां से डाइनिंग टेबल गायब है। इसके अलावा उनके आवास से 10 कुर्सियां, एक ट्राली और एक सोफा कम है जो सरकार की ओर से पूर्व मंत्री को दिया गया था। इंजीनियर की रिपोर्ट के जवाब में मनप्रीत बादल ने कहा है कि जिन सामानों के गायब होने की बात वह कर रहे हैं उसे उन्होंने अपने पैसों से खरीदा है।

फैलाई जा रही है गलत जानकारी : मनप्रीत

मनप्रीत बादल ने विभाग के नाम एक, 1 लाख 84 हजार रुपये का चेक काट कर दिया है जिसे उन्होने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है उसमे उन्होने कहा है कि, “मेने हाल ही में सरकारी आवास खाली किए है जिसको लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। उन्होने यह भी कहा है कि तथ्य-जांच या सत्यापन के लिए किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया।”

Also Read : MP Board MPBSE 10th 12th Result 2022 जल्द जारी हो सकते हैं एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Connect With Us: Twitter Facebook