India News(इंडिया न्यूज), Exchange4media: ‘एक्सचेंज4मीडिया’के एडिटोरियल बोर्ड द्वारा लंबी स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद एक बार फिर देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई है। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ‘द पार्क’ होटल में कार्यक्रम आयोजित कर सूची की घोषणा की गई। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि जारी की गई सूची के मुताबिक टॉप 10 में पांच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्तओं को जगह मिली है। वहीं पांच अन्य पार्टी के प्रवक्ताओं का भी नाम शामिल है। सूची में नंबर वन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने जगह बनाई है। वहीं नंबर दो पर भाजपा के गौरव भाटिया और तीन पर भाजपा के डॉ. संबित पात्रा का नाम को रखा गया।जबकि नंबर चार और पांच पर कांग्रेस अभिषेक मनु सिंघवी और पवन खेड़ा का नाम शामिल है। इनके अलावा टॉप 10 में भाजपा की ओर सैयद जफर इस्लाम और शाजिया इल्मी का नाम को रखा गया। जबकि कांग्रेस की ओर से सुप्रिया श्रीनेत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और संजय सिंह भी टॉप 10 में शामिल रहें।
इस नामों की चयन ‘एक्सचेंज4मीडिया’द्वारा तर्क की गुणवत्ता, प्रस्तुति शैली और विश्वसनीयता जैसे मापदंडों के आधार पर किया गया। जिसके लिए तमाम विश्वसनीय स्रोतों से इससे संबंधित आंकड़े एकत्रित किए गए और फिर उन्हें एडिटोरियल बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद स्टेकहोल्डर्स से भी इन नामों पर चर्चा की गई। तब जाकर इसे अंतिम रुप दिया गया।
बता दें कि आयोजित किए गए कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह से पहले परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। जिसमें देश में राजनीतिक स्थिति के साथ उन विषयों पर पर भी चर्चा की गई, जिसे राजनीतिक प्रवक्ता अक्सर सार्वजनिक क्षेत्र में अपने काम के दौरान देखते और व्यवहार में लाते हैं।
आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में ‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ व ‘एक्सचेंज4मीडिया’ के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा ने कहा कि ’50 पार्टी प्रवक्ताओं की ये महज एक लिस्ट नहीं है, बल्कि आज हमने उन लोगों को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से हमें लोकतंत्र को व्यापक रूप से समझाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इन प्रवक्ताओं के शब्द राजनीतिक गलियारों में, सत्ता के दरबारों में, नीतियों और लोगों की विचारधाराओं को प्रभावित करते हैं।’
Also Read:
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…