अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तर में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। विस्फोट शाम की नमाज के दौरान खैर खाना इलाके की एक मस्जिद में हुआ। अफगान समाचार एजेंसी के अनुसार, तालिबान ने हताहतों पर कोई बयान जारी नहीं किया है। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।