एक की मौत
इंडिया न्यूज, पटियाला:
जिले के शहर राजपुरा में शनिवार सुबह एक घर में हुए जोरदार धमाके से तीन बच्चे झुलस गए। जानकारी के अनुसार धमाके में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य घायल बच्चों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में दो को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। डीएसपी राजपुरा गुरबंस सिंह और एसडीएम राजपुरा खुशदिल सिंह ने बताया कि जिस घर में यह धमाका हुआ वह परिवार पटाखा बनाने का कार्य करता है। इसलिए फिलहाल मामला पटाखों से जुड़ा लग रहा है। स्थानीय प्रशासन की तरफ से एक बच्चे की मौत को कंफर्म कर दिया गया है जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसके साथ ही घटना के असल कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा के घर में जांच दौरान गैस सिलेंडर भी मिला जोकि पूरी तरह से ठीक है। संभावना जताई जा रही है कि पटाखे बनाने के लिए जो बारूद घर में रखा हुआ था उसी के चलते धमाका हो गया, जिसके चलते यह हादसा घटा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह यहां पटाखे बन रहे थे। हालांकि प्रशासन का कहना है कि जांच की जा रही है।