India News (इंडिया न्यूज), Explosive Engineer: कई बार आपने सुना होगा कि एक ही झटके में एक बड़ी सी कई मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया गया। जब भी ऐसा कुछ होता है तो लोग यही चर्चा करते हैं कि आखिर क्यों किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस काम को अंजाम देने वाले फील्ड भी अच्छा करियर ऑप्शन है। आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे। जो लोग इस काम को करते हैं उसे बलास्टर जिसे एजुकेशन की भाषा में एक्सप्लोसिव इंजीनियर कहा जाता है । जो बनने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
इनका काम माइनिंग से लेकर बड़े-बड़े निर्माणों के लिए विस्फोटकों की देखरेख करना। इसके अलावा इनकी आवश्यकता खनिज उत्पादन, पहाड़ काटकर सीमेंट बनाने की प्रक्रिया, ग्रेनाइट पत्थर तोड़ने जैसे कामें में होती है। जान लें कि यह काम बहुत ज्यादा खतरनाक होता है।
ये कोर्स करें
एक्सप्लोसिव इंजीनियर (ब्लास्टर) बनने की चाहत है तो डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग, ब्लास्टर डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रोग्राम या फिर माइनिंग में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करें। अगर यह कोर्स को करने की चाह है तो उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-