फेसबुक हुआ डाउन, क्रिएटर स्टूडियो-फेसबुक एड मैनेज भी नहीं कर रहा है सही से काम

(इंडिया न्यूज़,Facebook down, Creator Studio – Facebook ad management is not working properly): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के डाउन होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फेसबुक के क्रिएटर स्टूडियो और फेसबुक एड मैनेजर के सही से काम नहीं करने की शिकायतें मिली है।

यही नहीं कई यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि वे अपने फेसबुक के खाते में सही से लॉगइन भी नहीं कर पा रहे है। वहीं कुछ और यूजर ने यह भी कहा है कि उन्हें केवल ब्लैंक स्क्रीन देखने को मिल रहा है। ऐसे में आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी इस बात की पुष्टी की है कि आज सुबह से फेसबुक की सेवाएं डाउन है।

क्या है पूरा मामला

downdetector के मुताबिक, भारत के कुछ शहरों में इस सेवा को डाउन देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 10 नवंबर की सुबह 9 बजे से यूजर्स को यह दिक्कत देखने को मिली है। दावा किया जा रहा है भारत के कुछ अहम शहरों में जैसे मुंबई और कोलकाता में सेवाओं में रूकावट देखी गई है।

जानकारी के अनुसार, यूजर्स को फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो और फेसबुक एड मैनेजर में दिक्कतें आ रही है। वे पेज पर पोस्ट, इनसाइट और मैसेज को सही से इस्तेमाल नहीं पा रही है और इसमें उन्हें काफी परेशानी भी हो रही है। ऐसे में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस आउटेज में ज्यादा दिक्कतें सर्वर डाउन की देखी गई है।

Divyanshi Bhadauria

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

12 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

47 minutes ago