(इंडिया न्यूज़, Famous actress gave advice to her daughter): बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता सदैव सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस समय नीना गुप्ता अपने बयान को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल, नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता का पति से मधु मंटेना से तलाक होने के बाद नसीहत दी है कि, ‘शादी से अच्छा है लिव-इन में रहो।’
अब इस बयान को लेकर नीना गुप्ता काफी सुर्खियों में है। आपको बता दें नीना गुप्ता इससे पहले भी कई बार अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बोली हैं।

बता दें, मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर तलाक का खुलासा किया था। वहीं दूसरी तरफ बेटी के तलाक होने से पहले नीना गुप्ता ने कहा था कि, वह बेटी को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह नहीं देती है, लेकिन अब जो हुआ उसके बाद वह लिव में रहने की सलाह दी है।

एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा था कि तमाम ताम-झाम से और पैसे खर्च करके इंसान शादी करता है। इस शादी को बचाने और चलाने की तमाम कोशिश करता है लेकिन अंत में तलाक लेता है। इससे अच्छा है कि आप लिव-इन में रहो और अपनी सोच में बदलाव लाओ।

इसके अलावा नीना ने कहा कि आप उस व्यक्ति से ही लिव में रहो जिस आप खुद से ज्यादा विश्वास करते है। आप कभी भी शादीशुदा इंसान से प्यार नहीं है। बता दें कि नीना गुप्ता को एक शादीशुदा व्यक्ति से प्यार हो गया था और उसी के बाद मसाबा गुप्ता का जन्म हुआ था। हालांकि बेटी के जन्म के बाद से नीना ने किसी और से शादी कर ली।