India News(इंडिया न्यूज), Anushka Shetty: टॉलीवुड यानी साउथ इंडस्ट्री दुनिया की सबसे मशहूर इंडस्ट्री में से एक हैं। भारत की साउथ इंडस्ट्री के फेन्स सिर्फ भारत में ही मौजूद नहीं हैं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। 2023 में के.जी.एफ-2 और राइज़ रौर रिवोल्ट (RRR)जैसी फिल्मों को ला कर साउथ इंडस्ट्री ने अपना नाम काफी रोशन कर लिया हैं।
साउथ इंडस्ट्री ने काफी सुपरहिट फिल्मों से जैसे के.जी.एफ, सलार, बाहुबली-2, बाहुबली से लोगों का काफी मनोरंजन किया हैं। यहां तक कि साउथ इंडस्ट्री ने बॉलीवुड तक को मात दे दी हैं और तो और साउथ के ऐक्टर के भी लोग काफी दिवाने हो चुके हैं चाहे फिर वो उनके डायलोगस हो या फिर उनके फाइटींग सीन हो, लेकिन साउथ की इंडस्ट्री से एक बहुत ही चौका देनी वाली खबर सामने आ रही हैं। दरअसल आपको बता दे की साउथ की एक मशहूर अदाकारा को एक अजीब किस्म की बिमारी हैं।
- बाहुबली की एक्ट्रेस हुई इस बिमारी की शिकार
- आखिर क्या हैं यह दुर्लभ बिमारी
बाहुबली की एक्ट्रेस हुई इस बिमारी की शिकार
2015 में आई बाहुबली और उसके दो साल बाद आयी बाहुबली-2 और अंरुधति जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को PBA यानी की PSEUDOBULBAR AFFECT के नाम की बिमारी है अगर दूसरी भाषा में कहे तो अनुष्का शेट्टी को लॉफिंग डिसऑर्डर हैं जिसमें की एक बंदा अगर हंसना शुरू करे तो उसके लिए अपनी हंसी को कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं। कुछ ऐसी ही बिमारी का शिकार हुई हैं टॉलीवुड कि मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी। अनुष्का शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया हैं। एक्ट्रेस ने बताया की ”आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि हंसना भी एक बीमारी हो सकती है, लेकिन मेरे केस में ऐसा ही है। अगर मैं एक बार हंसना शुरू करती हूं तो 15-20 मिनट तक मेरे लिए हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। कोई कॉमेडी सीन देखते हुए या शूट करते हुए मैं हंसते-हंसते जमीन पर लोट-पोट हो जाती हूं कई बार ऐसा देखने को मिला है कि इस वजह से शूटिंग रोकनी भी पड़ गई है”।
आखिर क्या हैं यह दुर्लभ बिमारी
स्यूडोबुलबार प्रभाव (PSEUDOBULBAR AFFECT) एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हैं जिसका सिधा असर दिमाग पर होता हैं। इस बिमारी में एक व्यक्ति यदि एक बार हंसना शुरू हो जाए तो वह अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाता हैं या फिर अगर वह रोना शुरू कर दे तो रोता ही रहता हैं।
आपको यह भी बता दे की एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की हैं कि उन्हें यह बिमारी हैं की नहीं लेकिन उनकी बॉडी में सारे लक्षण इस बात को दर्शाते हैं की एक्ट्रेस इस बिमारी झूंज रही हैं।