इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ की सफलता के बाद इन दिनों यूरोप में अपने दोस्तों संग छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं इस वेकेशन की फोटोज और वीडियो एक्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। अब हाल ही में एक्टर से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक्टर को उनका फैन पहचाने से इंकार कर रहा है। इस वीडियो में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें आधार कार्ड दिखाने तक की नौबत आ गई!

वीडियो में शख्स कार्तिक आर्यन को पहचानने से मना कर रहा है

बता दें कि कार्तिक आर्यन के यूरोप वेकेशन के लेटेस्ट वीडियो में कार्तिक आर्यन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर सड़क के किनारे बैठकर कुछ खा रहे हैं, इसी दौरान एक फैन आकर उनसे कहता है, ‘क्या आप मेरे साथ एक फोटो क्लिक करवा सकते हैं, क्योंकि मेरी दोस्त को यकीन नहीं हो रहा है कि आप कार्तिक आर्यन हैं।

Kartik-Aaryan photo

‘ इस पर एक्टर कहते हैं, ‘मैं अपना आधार कार्ड दिखा दूं?’ एक्टर की बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। कार्तिक का यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि कार्तिक आर्यन का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन को यकीन नहीं हो रहा कि कार्तिक आर्यन उनके सामने बैठे हैं।

कार्तिक आर्यन अपकमिंग प्रोजेक्ट

कार्तिक आर्यन इस समय शूटिंक के बिजी शेड्यूल से दूर सुकून से भरी लाइफ बिता रहे हैं। वो दोस्तों संग इन पलों को खूब जी रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। वहीं कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘शहजादा’ और ‘फ्रेडी’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे, जिसका फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं।

सुर्खियों में रहता है कार्तिक और सारा अली खान का नाम

Kartik-Aaryan pic

कार्तिक आर्यन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम सारा अली खान के साथ जुड़ा रहा है। चैट सो कॉफी विद करण सीजन 7 की शुरूआत कर चुके करण जौहर ने हाल ही में शो कॉफी विद करण के प्रमोशन के दौरान करण जौहर ने हिंदी फिल्म सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही है।

दरअसल एक इंटरव्यू में करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण के इतिहास को लेकर काफी खुलकर बातचीत की। इस दौरान करण जौहर ने बताया कि सारा 2018 में कॉफी विद करण में दिखाई दी थीं और उन्होंने कार्तिक आर्यन के नाम का जिक्र किया था जो उन्हें आकर्षक लगे थे। हालांकि, एक्टर्स 2020 में अलग हो गए। लेकिन पिछले कुछ महीनों में, कार्तिक और सारा को कुछ इवेंट्स में एक-दूसरे के साथ हंसते-बोलते देखा गया था।