Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज 10 जनवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रहें हैं। बता दें कि उन्होंने इस बार भी अपने दिन को खास तरह से सेलिब्रेट किया है। वहीं, ऋतिक रोशन के हजारों की संख्या में फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए एक्टर के अपार्टमेंट के बाहर आ पहुंचे। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया। वो अपने घर की बालकनी पर आए फैंस का जन्मदिन पर बधाई देने के लिए शुक्रिया अदा किया।
जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने की फैंस से मुलाकात
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पैपराजी ने अपने पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। इस दौरान ऋतिक रोशन ने अपने घर की बालकनी पर आकर फैंस का शुक्रिया अदा किया है। एक्टर को बालकनी में देख फैंस काफी खुशी से झूमने लगे और जोर-जोर से ऋतिक-ऋतिक चिल्लाते नजर आए। साथ ही इस दौरान कई फैंस के हाथों में फूलों का गुलदस्ता नजर आया। तो वहीं ऋतिक ने फैंस को फ्लाइंग किस भी दी। इस दौरान एक्टर ग्रीन कलर की शर्ट में नजर आए।
गर्लफ्रेंड सबा और एक्स वाइफ ने किया विश
साथ ही बता दें कि एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) ने ऋतिक रोशन संग अनदेखी फोटोज शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन लिखा “ये RO डे है। जैसा कि आप इस सर्कस में गाइड करते हैं, जिसे हम लाइफ कहते हैं। हर दिन बेहतर करने और हर दिन बेहतर होने के लिए जिद्दी है।”
वहीं, एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) ने भी उन्हें विश किया और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो रे। जिंदगी का सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण हिस्सा तुम्हारा इंतजार कर रहा है। भगवान तुम पर हमेशा अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे।”
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋतिक
एक्टर ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ऋतिक की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएगी। बता दें हाल ही में असम शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है।