इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बता दें कि अब हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देख फैंस बहुत ज्यादा घबरा गए। दरअसल इस वीडियो में वो जख्मी दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे से खून टपक रहा है। हाथ पर भी एक कट का निशान साफ दिखाई दे रहा है। टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है, जोकि एक बूमरैंग है। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘ये एक होने जा रहा है….ouch।’
जख्मी हालत में नजर आ रहे है टाइगर श्राफ
बता दें कि इस वीडियो में टाइगर श्राफ के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। उनकी आंख के पास से भी खून निकल रहा है। उन्होंने जो कपड़े (बनियान) पहने है, वो धूल-मिट्टी से मैली हो चुकी है और जख्म के साथ वो अपने बाइसेप्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि टाइगर इस समय अपकमिंग एक्शन मूवी ‘गणपत: पार्ट 1’ की शूटिंग कर रहे हैं। एक स्पेशल एक्शन सीक्वेंस के लिए स्क्रिप्ट में डिमांड थी कि उनकी बॉडी पर कुछ चोट के निशान दिखाए जाएं। इसके लिए एक्टर ने प्रोस्थेटिक्स की मदद ली। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।
इसी साल रिलीज होगी ‘गणपत’
टाइगर श्रॉफ हाल ही में साजिद नाडियाडवाला की ‘हीरोपंती 2’ में नजर आए थे, जो बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अपकमिंग मूवीज की बात करें तो अब वो ‘गणपत: पार्ट 1’ में कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे। ये मूवी इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं इसके अलावा टाइगर ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ में भी दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं। ये मूवी साल 2023 में क्रिसमस पर रिलीज होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ मूवी की शूटिंग शुरु की, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़े : फिल्म लाइगर का पोस्टर रिलीज़, बिना कपड़ों के दिखे एक्टर विजय देवरकोंडा
ये भी पढ़े : एक्ट्रेस श्रुति हासन इस बीमारी से जूझ रही हैं, बोली-महिलाएं जानती हैं कि इससे लड़ना मुश्किल है
ये भी पढ़े : डॉक्टर्स डे पर आयुष्मान खुराना स्टारर ‘डॉक्टर जी’ फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube