इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्रॉफर फराह खान अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। बता दें कि अब हाल ही में फराह खान का एक लेटेस्ट वीडियो चर्चा में है जिसमें वह एक रेस्ट्रॉन्ट में प्लेट्स तोड़ती दिख रही हैं और इस काम में उनका साथ उनके तीनों बच्चे भी दे रहे हैं। वहीं इस वीडियो को लेकर लोगों ने इसे पैसों की बर्बादी कहा है।
फराह खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
बता दें कि फराह खान ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के साथ एक फन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ मिलकर प्लेट्स फोड़ती दिख रही हैं। शुक्रवार को देर रात फराह खान ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को फराह का यह अंदाज पसंद नहीं आ रहा।
फराह खान ने यह वीडियो बीती रात को शेयर किया है जिसमें उनके तीनों बच्चे जार, अन्या और दीवा भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने लिखा है, ‘दिल तोड़ने से बेहतर है कि आप प्लेट्स तोड़िए। हालांकि, आगे उन्होंने यह भी कहा है कि अब ये कूड़ा कौन साफ करेगा। वीडियो में तीनों बच्चों और फराह के हाथ में कुछ प्लेट्स नजर आ रहे हैं, जिन्हें वे दूसरे प्लेट की मदद से तोड़ते जा रहे हैं।
वीडियो देखकर भड़के हैं यूजर्स
फैन्स को यह सब पसंद नहीं आ रहा। एक ने कहा- जब आपके पास वेस्ट करने के पास बहुत सारे पैसे होते हैं। एक और ने कहा- मैं ग्रीस में रहता हूं लेकिन मैंने किसी को प्लेट्स तोड़ते हुए नहीं देखा है। एक यूजर ने गुस्से में कहा- सिर्फ पैसों की बबार्दी। वैेसे बता दे कि ग्रीस के रेस्ट्रॉन्ट्स और शादियों में प्लेट्स तोड़ना ट्रडिशन है, जो काफी पुराने समय से चला आ रहा है। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि प्लेट्स तोड़ने से बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। कहा जाता है कि इससे सौभाग्य आता है। इतना ही नहीं किसी के गुजर जाने पर भी प्लेट तोड़ने की प्रथा है और कहा जाता है कि यह अपनों को खोने के दर्द से उबरने का पहला कदम है। वैसे, सच ये है कि पुराने समय में प्लेट्स तोड़ना अपने धन-दौलत को दिखाने का भी एक जरिया हुआ करती था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सलमान खान की अगली फिल्म का नाम होगा ‘किसी का भाई किसी की जान’, नया लुक हुआ वायरल
ये भी पढ़े : कृति सेनन ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखी गार्जियस, फैंस बोले- बिलकुल ब्लू बेरी लग रही हो
ये भी पढ़े : फिल्म ‘भोला’ के सेट से तब्बू ने शेयर की तस्वीर, एक बार फिर से अजय देवगन संग आएंगी नजर
ये भी पढ़े : ‘अवतार 2’ की रिलीज से पहले थिएटर्स में दुबारा रिलीज होगी ‘अवतार’, इस वजह ये लिया फैसला
ये भी पढ़े : शहनाज गिल लेटेस्ट वीडियो में इस सॉन्ग को गुनगुनाते हुई आई नजर, वीडियो देख #Sidnaaz के फैंस हुए इमोशनल