इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड चॉकलेटी हीरो फरदीन खान लंबे समय से फिल्मी पदें से दूर हैं। बता दें कि एक्टर के कमबैक के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं। दरअसल फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आ सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज में उनके अपोजिट आदिति राव हैदरी होगी। वहीं फरदीन खान पहली बार किसी पीरियड ड्रामा प्रोजेक्ट में दिखेंगे।
फरदीन खान ने किया अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। ऐसे में फैट से फिट हुए फरदीन की ट्रांसफॉर्मेशन के दीवाने उन्हें अब बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। वैसे पहले यह खबर थी कि फरदीन खान फिल्म विस्फोट से अपना कमबैक करेंगे। वहीं इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी होंगे। लेकिन लगता है कि इंडस्ट्री में वापसी के साथ-साथ फरदीन अब ओटीटी डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं।
हीरामंडी में दिखेगी ये स्टार कास्ट
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन खान, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं। खबर है कि फरदीन ने भंसाली की बड़े बजट की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडी’ में एंट्री कर ली है। इस सीरीज में वह लीड रोल में से एक किरदार निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज में पहले से ही मनीषा कोइराल, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा काम कर रही हैं। बता दें कि फरदीन पहली बार एक पीरियड ड्रामा प्रोजेक्ट का हिस्सा बने हैं। बताया यह भी जा रहा है कि फरदीन ने इस सीरीज के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर भी ली है। अब वह अगले शेड्यूल के लिए सेट्स पर नजर आएंगे।
संजयलीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘हीरामंडी’
आपको बता दें कि पहले यह खबर थी कि फरदीन खान की सास और एक्ट्रेस मुमताज भी ‘हीरामंडी’ में एंट्री को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि मुमताज के इस सीरीज में होने की खबर अभी पक्की नहीं हुई है। वहीं बता दें कि ‘हीरामंडी’ को नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी वेब सीरीज बताया जा रहा है। यह सीरीज भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
फरदीन खान अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो वह ‘विस्फोट’ और ‘हीरामंडी’ के अलावा डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में भी काम कर रहे हैं। साथ ही खबर है कि वह जल्द अपने पिता फिरोज खान की क्लासिक फिल्मों के रीमेक अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी तले बनाएंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘इमरजेंसी’ से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक रिलीज, जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखे एक्टर
ये भी पढ़े : वेब सीरीज ‘परंपरा 2’ में क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस का मिलेगा डबल डोज
ये भी पढ़े : रणबीर कपूर अपने बच्चे के जन्म के बाद पैपराजी को ऐसे करेंगे हैंडल, एक्टर ने किया खुलासा!