बड़े पर्दे पर दोस्त का साथ निभाएंगे रितेश देशमुख
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
एक्टर और फिरोज खान के बेटे फरदीन खान करीब एक दशक से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अब वो दोबारा फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई कि वो संजय गुप्ता की फिल्म विस्फोट से कमबैक करेंगे। हालांकि इस पर कोई आॅफिशियल बयान सामने नहीं आया था लेकिन फरदीन खान ने खुद स्पॉटबॉय को ये बात कंफर्म कर दी है। फरदीन से फिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ”हमारी बातचीत चल रही है।
इस फिल्म में वह रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म को संजय गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। फरदीन ने स्पॉटबॉय को दिए एक बयान में इसकी पुष्टि भी की है। उन्होंने कहा कि फिल्म को लेकर बात चल रही है।
फरदीन खान ने दिसंबर 2020 में स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहूंगा, लेकिन हुआ। शुरू में मुझे और मेरी पत्नी नताशा को लंदन जाना पड़ा, क्योंकि हमें बेबी को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। साल 2013 में आखिरकार हमारी बेटी हुई। चार साल बाद हमारे बेटे का जन्म हुआ। हर बार घर में बड़ी खुशियां आती थीं और हम इसी में रहे। इतना समय कब बीत गया, पता ही नहीं चला। मुझे मुंबई और लंदन के बीच अप-डाउन करना पड़ा, क्योंकि हमने आईवीएफ प्रोसेस चुना था, यह मेरी पत्नी नताशा के लिए आसान नहीं था. मुझे उसके पास रहना था।
फरदीन खान को शुरूआत में लगता था कि उन्हें मुंबई से सिर्फ दो या तीन साल तक दूर रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा, काश जिंदगी इतनी आसान होती! मुंबई से दूर जाने की प्लानिंग नहीं थी, मैं परिस्थितियों से निपट रहा था। अब मैं दो सुंदर बच्चों के साथ खुश हूं और काम से दूर हूं। मैंने उनके साथ जो समय बिताया है, वह बहुत खूबसूरत रहा है। मेरे बच्चे और मेरे बीच एक अमेजिंग बॉन्ड हैं। मैं हर दिन अपने आप को ब्लेस्ड मानता हूं।