Shibani Dandekar B’day: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं। सोशल मीडिया अक्सर दोनों स्टार की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल जाती है। दोनों एक-दूसरे पर प्यार बरसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। आज शिबानी दांडेकर का जन्मदिन है, तो ऐसे में फरहान के पास प्यार जताने का मौका और दस्तूर दोनों हैं।

फरहान ने लिखा खूबसूरत पोस्ट

एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर आज 27 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। अपनी लेडी लव के लिए फरहान अख्तर ने एक खास पोस्ट किया है। फरहान ने शिबानी के पोस्ट कर लिखा है कि “डियर लाइफ पार्टनर, कुछ दिन आप चलते हैं, फिर कुछ दिन आप नेविगेट करते हैं, फिर कुछ दिन आप ब्रेक लेने को बोलते हैं, इसे देखिए और सिर्फ सांस लीजिए। मैं आपके लिए शक्तिशाली धाराओं के साथ लडूंगा जैसा कि मुझे ये पता है कि आप मेरे लिए भी ऐसा ही कुछ करेंगे। जन्मदिन मुबारक हो मेरी हमसफर। लव यू शिबानी दांडेकर।”

देखें पोस्ट:-

https://www.instagram.com/p/Chvmc7Chb3c/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5996f41c-aa03-4c62-8d45-c02b56d020e4

शेयर की प्यारी तस्वीर

अपने इस पोस्ट में फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर को अपना सबसे अच्छा को-ट्रैवलर बताया है। फरहान ने इस पोस्ट के साथ अपनी और शिबानी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों नाव पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। फरहान ने इसमें ब्लैक कोट पहना हुआ है। वह हाथ में पतवार लिए खड़े हैं। वहीं शिबानी भी ब्लैक कोट पैंट में नजर आ रही हैं।

Also Read: फरहान-शिबानी की तस्वीर पर फिदा हुए फैंस, भा रहा स्टार का एटीट्यूड

फरहान के पोस्ट पर शिबानी ने लुटाया प्यार

फरहान के पोस्ट पर कमेंट करते हुए शिबानी दांडेकर ने लिखा कि “लव यू माय पार्टनर फॉर लाइफ। तुम्हारे बिना इस यात्रा पर होने की कल्पना नहीं कर सकती! आप सब कुछ बेहतर कर देते हैं!” हर कोई फरहान के इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इसी साल फरवरी में दोनों स्टार शादी के बंधन में बंधे थे।

Also Read: हॉट पिंक टी-शर्ट में दिखा कपिल शर्मा का स्वैग, तमन्ना भाटिया को किया टैग