India News (इंडिया न्यूज), Farhan-Shibani: फरहान अख्तर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। कुछ हिट हिंदी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग से लेकर डायरेक्ट और एक्टिंग करने तक फरहान ने साबित कर दिया है कि उनमें टैलेंट की कमी नहीं है। फरहान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में बॉलीवुड हेयरस्टाइलिस्ट अधुना से शादी की थी, हालांकि, शादी के 16 साल बाद बाद उनका तलाक हो गया। बता दें की कपल की दो बेटियां अकीरा और शाक्या हैं। अधुना से ब्रेकअप के बाद फरहान ने शिबानी दांडेकर को डेट करना शुरू किया और कुछ साल बाद उन्होंने शादी कर ली। हाल ही में शिबानी ने अपने और फरहान के रिश्ते के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं।

  • शिबानी और फरहान ने ली कपल थेरेपी
  • क्यों जरूरी है कपल्स थेरेपी

BB OTT 2 में देखा पूजा भट्ट का असली चेहरा…, Alia Bhatt ने खोल दी बहन की पोल

शिबानी और फरहान ने ली कपल थेरेपी

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में दिखाई दिए। इस दौरान कपल ने खुलासा किया कि उन्होंने सगाई के बाद और यहां तक ​​कि शादी के 24 घंटे बाद भी कपल थेरेपी ली थी। शिबानी ने बताया, “मुझे लगता है कि हमने सगाई से करीब छह महीने पहले या बाद में कपल थेरेपी शुरू की थी। यह एक व्यक्ति को दूसरे को मनाने के लिए नहीं था। यह कुछ ऐसा था जो समझदारी भरा लगा।”

सुपरस्टार एक्ट्रेस के पास स्कूल फीस भरने के लिए नही थे पैसे, फिर मुस्लिम धर्म में की शादी, अब है 485 करोड़ की मालकिन

क्यों जरूरी है कपल्स थेरेपी

इसके साथ ही अपनी बातचीत में शिबानी दांडेकर ने बताया कि थेरेपी के लिए जाना कुछ हद तक जिम जाने जैसा है और इस पर काम करते रहना पड़ता है। उन्होंने मेंशन किया कि सेशन के दौरान ऐसे दिन भी आते हैं जब वह और फरहान सिर्फ एक-दूसरे को देखते हैं और उनके पास बात करने के लिए कुछ नहीं होता है, और साथ ही, ऐसे दिन भी आते हैं जब उन्हें नॉर्मल से ज्यादा टाइम की जरूरत होती है। बातचीत में शिबानी ने बताया, “कई बार हम घर पर लड़ाई करने लगते हैं और हम जानते हैं कि हमें बुधवार को थेरेपिस्ट से मिलने जाना है। इसलिए, हम बस इंतजार करेंगे। मैं उसे घर पर सुलझाना भी चाहूंगी लेकिन फरहान कहते है कि इंतजार करते हैं बुधवार को इस पर चर्चा करेंगे।’

मशहूर एक्टर प्रवीण डबास का हुआ भयानक एक्सीडेंट, हालत नाजुक होने के कारण ICU में भर्ती