एसकेएम यानि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत होने जा रही है। दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों के विरोध के आह्वान से पहले, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सिंघू सीमा और गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा को बढ़ा दिया। उत्तर-पश्चिम दिल्ली में स्थित सिंघू सीमा और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित गाजीपुर सीमा पर बैरिकेडिंग कर दी है। बेरोजगारी के खिलाफ किसान जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।