फारुक अब्दुल्ला ने शंकराचार्य से की राहुल गांधी की तुलना

 

जम्मू-कश्मीर (Congress: Bharat jodo yatra): जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की तुलना हिंदू वैदिक दार्शनिक आदि शंकराचार्य से की। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि शंकराचार्य पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की उसके बाद राहुल गांधी ही ऐसे व्यक्ति हैं जो ऐसी यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना है और जो इसके खिलाफ हैं वे देश और मानवता के दुश्मन हैं।

यहां सदियों पहले शंकराचार्य आए थे- फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, सदियों पहले शंकराचार्य पहली बार यहां आए थे। वे तब चले थे जब सड़कें नहीं बल्कि जंगल थे। वे कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। अब्दुल्ला ने कहा कि वैसी यात्रा करने वाले राहुल गांधी दूसरे व्यक्ति हैं। जो कन्याकुमारी से कश्मीर पहुंचे हैं और देश को एकजुट करने के लक्ष्य से यात्रा को शुरु किया है।

यह गुपकार कांग्रेस इकोसिस्टम है जिसने लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराने दिया था- शहजाद पूनावाला

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस नेता ने हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंक शब्द गढ़े। वह राहुल गांधी की तुलना शंकराचार्य से कर रहे हैं। यह वही गुपकार कांग्रेस इकोसिस्टम है, जिसने लाल चौक पर तिरंगा फहराने से इनकार कर दिया था।

Ashish Mishra

Journalist, India News

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

8 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

33 minutes ago