इंडिया न्यूज़(दिल्ली): जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है ,उन्होंने इस मसले पर अपना बयान जारी करते हुए कहा की “मैं अपना नाम विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के दावेदार के रूप में वापस लेता हूँ ,मुझे लगता है की जम्मू कश्मीर एक नाजुक मोड़ से गुज़र रहा है, मेरा इस मुश्किल समय में जम्मू कश्मीर को रास्ता दिखाना जरुरी है ”
आगे उन्होंने अपने बयान में कहा की “मेरे अंदर अभी सक्रिय राजनीती और बाकी है, मैं जम्मू कश्मीर की सेवा में आगे अपना सकारात्मक योगदान देना चाहता हूँ,मैं ममता दीदी का हार्दिक आभारी हूँ की उन्होंने मेरे नांम का प्रस्ताव रखा और उन सभी नेताओ का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे अपना समर्थन देने का प्रस्ताव दिया ”

पिछले 15 जून को देश की राजधानी दिल्ली में 17 विपक्षी पार्टियों की बैठक हुए थी इसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए तीन नामो का प्रस्ताव रखा गया था इसमें एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ,नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह और गोपाल कृष्ण गाँधी थे,शरद पवार ने स्वास्थ कारणों का हवाले देते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था और अब फारूक अब्दुल्लाह ने मना कर दिया.