Fast Hair Growth Secrets Home Remedies सर्दी का मौसम आते ही हम होठों और स्किन की ड्राइनेस को दूर करने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक हैक काफी वायरल हो रहा है जिसमें बालों की स्टाइलिंग के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल पेट्रोलियम जेली की मदद से आप बालों की ग्रोथ और सॉफ्टनेट को बढा सकते हैं। कभी आपने सोचा है कि अगर बालों में पेट्रालियम जेली लगाई जाए तो क्या होगा? दरअसल आमतौर पर विंटर के मौसम में पेट्रोलियम जेली का उपयोग होठों और स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। लेकिन नए शोधों में ये पाया गया है कि आप पेट्रालियम जेली को हेयर मास्क के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।
पेट्रालियम जेली हेयर मास्क बालों की लेंथ को बढाने और फ्रिजीनेस को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होता है। पेट्रालियम जेली हेयर मास्क सप्ताह में एक दिन प्रयोग किया जाए तो इससे आपके बाल कई गुना तेजी से बढ़ सकते हैं। इसकी मदद से आई ब्रो और आई लैश को भी घना और शाइनी बनाया जा सकता है। हेल्थलाइन के मुताबिक, पेट्रालियम जेली या वैसलीन दरअसल नेचुरल वैक्स और मिनरल आयल से बने होते हैं जो स्किन के मॉइश्चर को नेचुरली सील करते हैं। पेट्रालियम जेली हेयर मास्क बालों को तेजी से लंबा करने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
हेयर मास्क इस तरह करता है काम Fast Hair Growth Secrets Home Remedies
दरअसल बालों की लंबाई साल भर में 6 इंच बढती है, लेकिन अगर आप हेयर ग्रोथ और अधिक तेजी से बढाना चाहते हैं तो आप पेट्रोलियम जेली का उपयोग कर सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि दरअसल पेट्रोलियम जेली का अपना कोई मॉश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज नहीं होता, ये एक लेयर बनाता है जो स्किन और बालों के नेचुरल मॉइश्चर को प्रोटेक्ट करता है। जिस वजह से बालों का ब्रेकेज रोका जा सकता है।
पेट्रोलियम जेली हेयर मास्क के फायदे Fast Hair Growth Secrets Home Remedies
-बालों को टूटने से बचाता है।
-नेचुरल आयल को बालों में रोकता है।
-हेयर ग्रोथ बढाता है।
-ड्राइनेस दूर करता है।
-बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।
इस तरह करें इस्तेमाल Fast Hair Growth Secrets Home Remedies
जब भी इसे प्रयोग करें तो 24 घंटे का एक पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर ये आपको सूट कर रहा है तो मूंगफली के साइज का वैसलीन हथेली पर लें और बालों के स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें। आप चाहें तो इसे ओवर नाइट लगाकर रखें और सुबह शैंपू से धो लें।
इस प्रक्रिया को आप वीक में एक दिन कर सकते हैं। अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में लगते हैं तो यह बालों को ग्रीसी बना सकती है जिससे वे चिपचिपे दिख सकते हैं। अगर आपके बालों में डैंड्रफ की शिकायत है तो आप ये मास्क जरूर ट्राई करें।
कुछ इस तरह करें साफ Fast Hair Growth Secrets Home Remedies
अगर ये आपके बालों को बहुत अधिक ग्रीसी बना दिया है तो आप सुबह गुनगुने पानी से इसे साफ करें। आप अगर शैंपू में एक पिंच बेकिंग सोडा मिला लें तो ये और भी आसानी से साफ हो जाते हैं। इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं।
Read Also : Jaggery Recipes for Babies सर्दियों में बच्चों को खिलाएं गुड़ के भरवां पराठे
Read Also : Latest Bhai Dooj 2021 Wishes Messages in Hindi and English
Read Also : Bhai Dooj 2021 Messages from Brother to Sister
Read Also : Bhai Dooj 2021 Status Messages