India News (इंडिया न्यूज़), Fawad Khan to Make Bollywood Comeback with Vaani Kapoor: बी टाउन एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ फवाद खान (Fawad Khan) जल्द ही एक फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक बिना शीर्षक वाली यह अंतर्राष्ट्रीय परियोजना पूरी तरह से यूके में शूट की जाएगी। बता दें कि हिंदी रोमांटिक-कॉमेडी का निर्देशन आरती बागड़ी करेंगी।
वाणी कपूर संग फवाद खान बॉलीवुड में करेंगे कमबैक
हाल ही में आईएएनएस ने एक ट्रेड सोर्स के हवाले से बताया, “फवाद खान की दक्षिण एशियाई लोगों के बीच दुनिया भर में लोकप्रियता के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी लोकप्रियता बहुत ज़्यादा है। वो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का भी हिस्सा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी अभी गुप्त रखी जा रही है और हर कोई इस बारे में कुछ नहीं कह रहा है।”
ट्रेड सोर्स ने आगे बताया, “रोमांटिक कॉमेडी की कहानी इस बात की है कि कैसे दो टूटे हुए लोग किस्मत के कारण मिलते हैं और एक-दूसरे की मदद करते हैं, अनजाने में प्यार में पड़ जाते हैं।”
इन हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं फवाद खान
खूबसूरत, कपूर एंड संस जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके फवाद खान से अहमद अली बट ने पूछा कि क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मौजूदगी को किसी खतरे के तौर पर देखा जाता है। फवाद खान ने इस सवाल पर हंसते हुए जवाब दिया कि उन्हें भारत से बहुत प्यार मिला, हालांकि अपने देश में इंडस्ट्री की राजनीति का मुकाबला करना आसान है। फवाद खान ने कहा, “यह बहुत बड़ा सवाल है। मुझे भारत से बहुत प्यार मिला, लेकिन देखिए, हर इंडस्ट्री की अपनी राजनीति होती है। पाकिस्तान में भी। लेकिन अपनी इंडस्ट्री में मुकाबला करना आसान है। मैं यह नहीं कह रहा कि यह अनसुना है, मुझे यकीन है कि ऐसा हर जगह होता है।”
फवाद खान का वर्कफ्रंट
फवाद खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अगली बार बरज़ख सीरीज़ में नज़र आएंगे। इस सीरीज़ में वो अपनी ज़िंदगी गुलज़ार है की सह-कलाकार सनम सईद के साथ फिर से नज़र आएंगे। इसके अलावा पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, माहिरा खान, सनम सईद नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तान-थीम वाली ओरिजिनल ‘जो बचे हैं संग समाए लो’ में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। यह सीरीज़ फरहत इश्तियाक के 2013 में आए इसी नाम के उर्दू भाषा के बेस्टसेलिंग उपन्यास का आधिकारिक रूपांतरण है।