Hardoi Fire: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। हादसे के समय गोदाम बंद था। यह मामला पूरवा रोड का है। जब आग की तेज लपटें गोदाम से बाहर आईं तब लोगों को आग लगने का पता चला। जिसके बाद अफरा-तफरी में दमकल विभाग को मामले की सूचना दी गई। फायर टेंडर की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।