FIFA World Cup 2022: इस वक्त कतार में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने रोमांचक पड़ाव पर है. खेल का अंतिम चरण चल रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार यानि 18 दिसंबर को डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। वहीं इस बीच एक खुलासा हुआ है की जो टीम फाइनल में जीतेगी और जो रनअप रहने वाली है उसे इस साल प्राइज़ मनी के तौर पर किटन पैसा मिलेगा ।
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के इस संस्कारण में कुल 440 मिलियन डॉलर की प्राइज़ मनी बांटी जाएगी। भारतीय रुपये में यह रकम 3641 करोड़ के लगभग है। यह रकम पिछले सीज़न से 40 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। यानि इस साल जीतने वाली टीम को करीब 331 करोड़ रुपये ज्यादा ले जाएगी। इस बार फीफा जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ विनर को 42 मिलियन डॉलर (करीब 344 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम भी दी जाएगी। वहीं रनरअप को 30 मिलियन डॉलर (करीब 245 करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे।
-विजेता – 347 करोड़ रुपये
-उपविजेता – 248 करोड़ रुपये
-तीसरे नंबर की टीम – 223 करोड़ रुपये
– चौथे नंबर की टीम – 206 करोड़ रुपये
– वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर मिलेंगे
– प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर मिलेंगे
– क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर आएंगे
2018 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान विजेता फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (करीब 314 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम दी गई थी. वहीं रनरअप क्रोएशिया को 28 (करीब 231 करोड़ भारतीय रुपए) मिलियन डॉलर दिए गए थे। लेकिन इस बार प्राइज़ मनी में इजाफा कर दिया गया है।
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…