Fight Against Corona मध्य प्रदेश के सिंगरौली में जिला प्रशासन की लोगों को चेतावनी
इंडिया न्यूज, सिंगरौली :
Fight Against Corona पिछले करीब दो साल से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के कहर से जूझ रही है। इस घातक संक्रमण के चलते लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई और करोड़ों लोग इससे संक्रमित हो गए। इससे मुक्ति पाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर भी फोकस किया गया।
अब जाकर देश में वैक्सीनेशन के बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमण के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने राहत की सांस ली है।
Fight Against Corona 31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन का लक्ष्य
केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के चलते गत दिवस स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Fight Against Corona मध्य प्रदेश के इस जिले में होगी एफआईआर
वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी लाने के लिए मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं। यहां पर अब लोग वैक्सीन के दोनों डोज से बच नहीं सकते। अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सामान्य कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर भी होगी।
जिला कलेक्टर राजीव के आदेश के मुताबिक 15 दिसंबर तक दोनों ही डोज नहीं लगवाए गए तो इसके बाद सार्वजनिक कार्यक्रम, होटल, निजी संस्थानों या कंपनियों में नौकरी करने वालों पर आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, दोनों डोज नहीं लगाने पर परियोजनाओं, होटलों, निजी कंपनियों जैसे अन्य संस्थानों में काम करने की अनुमति नहीं होगी।
Also Read : Bargadi Sacrilege Case पंजाब पुलिस फिर जाएगी सुनारिया जेल
Connect With Us : Twitter Facebook