इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स आॅफिस अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर अब तक 176 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
4 हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में इस फिल्म का जलवा कायम अभी भी कायम है।वहीं पहले वाली भूल भुलैया की सफलता को भुनाने में भी ये फिल्म सफल रही। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक और खुशखबरी दी है। अनीस बज्मी की ये शानदार फिल्म थिएटर की शानदार कामयाबी के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है ‘भूल भूलैया 2’
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर दी है। नेटफ्लिक्स ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कार्तिक, कियारा और तबू दिखाई दे रहे हैं और कार्तिक आर्यन ‘रूह बाबा’ के अवतार में हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि ‘भूल भुलैया 2’ नेटफ्लिक्स पर आ गई है। ऐसे में अगर आप भी ‘भूल भुलैया 2’ देखने सिनेमाघर नहीं जा पाए। या फिर बड़े पर्दे पर देखने के बाद भी फिल्म को फिर से देखना चाहते हैं, ऐसे में आपको नेटफ्लिक्स पर इसे देखा जा सकता है।