India News(इंडिया न्यूज), Krishan Kumar Daughter Tishaa Passes Away: एक्टर और टी-सीरीज के मेकर कृष्ण कुमार, दिवंगत गुलशन कुमार के भाई और भूषण कुमार के चाचा ने गुरुवार, 18 जुलाई को अपनी 21 साल की बेटी तिशा कुमार को खो दिया। बता दें की कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद उन्होंने गुरुवार को फिल्म मेकर की बेटी तिशा का निधन हो गया। खबरों की मानें तो जर्मनी में कैंसर का इलाज करा रही तिशा अब नहीं रही। जर्मनी के एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। सूत्र ने कहा, “तिशा सिर्फ 21 साल की थी। उसे कैंसर का पता चला और परिवार ने उसे इलाज के लिए जर्मनी ले जाने का फैसला किया। गुरुवार को उसका निधन हो गया। यह परिवार के लिए बहुत दुखद समय है।”

Carryminati ने फिर खोली रोस्ट की दुकान, अब इन दो बड़े इन्फ्लूएंसर्स का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार के बारे में

कृष्ण कुमार दुआ का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता चंद्रभान एक फल विक्रेता थे जो बंटवारे के बाद दिल्ली आ गए थे। कृष्ण सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज के फाउंडर गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं, इस कंपनी को टी-सीरीज के नाम से भी जाना जाता है। उनकी शादी एक्ट्रेस तान्या सिंह से हुई है, जो संगीतकार अजीत सिंह की बेटी हैं। एक्टिंग में सक्सेस न मिलने के बाद कृष्ण कुमार ने टी-सीरीज की कमान संभाली।

अब वे अपने भतीजे भूषण कुमार के साथ मिलकर इस कंपनी को चलाते हैं। टी-सीरीज की बनाई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं। टी-सीरीज के आगामी फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की खेल खेल में, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, अजय देवगन की रेड 2 और आदित्य रॉय कपूर की मेट्रो इन दिनों चर्चा में हैं।

Celebrity Breakups 2024: हार्दिक-नतासा से अर्जुन-मलाइका तक, साल 2024 में टूटा इन सितारों का घर