इंडिया न्यूज, मुंबई:
Vikram Bhatt: फिल्ममेकर और प्रड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने गुपचुप शादी रचा ली है। रिपोर्ट की मानें तो विक्रम भट्ट ने सीक्रेट शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स में विक्रम भट्ट की शादी से लेकर वाइफ तक सभी डिटेल सामने आई है। Vikram Bhatt की शादी को लेकर ये बताया जा रहा है कि उन्होंने पिछले साल गुपचुप शादी रचाई।
उनकी पत्नी का नाम श्वेताबंरी सोनी (Shwetabari Soni) हैं। करीब सालभर बाद विक्रम भट्ट ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया। हालांकि जब मीडिया ने उनसे शादी के बारे और पत्नी के बारे में पूछने के लिए कॉल किया तो उन्होंने इस बारे में बातचीत नहीं की। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी शादी की खबर पक्की है।
Vikram Bhatt की अफेयर लाइफ काफी चर्चा में रही हैं
हालांकि विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने खुद अभी आफिशियल तौर पर अपनी शादी को लेकर नहीं बताया है। अभी उनकी ओर से पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि शादी की खबरों के साथ ही Vikram Bhatt मीडिया में छाए हुई हैं। वैसे विक्रम भट्ट की पहली शादी कई साल पहले अदिति भट्ट के साथ हुई थी।
दोनों की शादीशुदा जिंदगी कई साल तक कायम रही लेकिन साल 1998 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। विक्रम भट्ट और अदिति भट्ट की एक बेटी कृष्णा हैं। वहीं विक्रम भट्ट की अफेयर लाइफ काफी चर्चा में रही हैं। हमेशा से ही अफवाहें रही हैं कि विक्रम भट्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल को डेट किया है। हालांकि दोनों के साथ ही अलगाव हो गया
Must Read: Marvel India ने किया Blade की रिलीज डेट का खुलासा