India News (इंडिया न्यूज़), No Confidence Motion, नई दिल्ली: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा चल रही है। आज तीसरे दिन भी चर्चा जारी रहेगी। आज गुरुवार, 10 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिन बुधवार, 9 अगस्त को करीब 35 मिनट तक भाषण दिया था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाषण देते हुए राहुल गांधी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों पर पलटवार किया था। राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद रहेंगे। सदन में बीते दिन बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में मणिपुर मुद्दे और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बात की थी। उन्होंने इस दौरान कहा कि मणिपुर में भारत की सेना एक दिन में शांति ला सकती है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसके जवाब में कहा, “मणिपुर में जो हुआ शर्मनाक है। उस पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक है। नरसिम्हा राव पीएम थे, तब भी मणिपुर में 700 लोग मारे गए थे। लेकिन पीएम वहां नहीं गए थे।” वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के भाषण के बाद जवाब देते हुए कहा, “राहुल गांधी भारत माता की हत्या की बात करते हैं। कांग्रेस ताली बजाती है। ये इस बात का संकेत है कि मन में गद्दारी किसके है।”
इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, महिला सांसदों ने स्पीकर से भी इसकी शिकायत की। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपना भाषण खत्म करने के बाद संसद से बाहर जाते वक्त महिला सांसदों को लक्ष्य करके उन्हें फ्लाइंग किस के इशारे किए। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस का बड़ा आरोप लगाया है।
Also Read:
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…