इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
The Kapil Sharma Show के निमार्ताओं की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। एक एपिसोड के खिलाफ मध्यप्रदेश के शिवपुरी की कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि शो के एक एपिसोड में कुछ अभिनेताओं को खुले में शराब पीते हुए दिखाया गया था जो कि अदालत का अपमान है। वहीं बोतल पर भी लिखा रहता है कि ‘शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’। जिसके बाद शिवपुरी के वकील ने सीजेएम कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी।
The Kapil Sharma Show वकील ने दी सफाई
वकील ने कहा कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला The Kapil Sharma Show शो बेहद टेढ़ा है। ये महिलाओं पर भद्दे कमेंट भी करते हैं। एक एपिसोड में, मंच पर एक अदालत स्थापित की गई थी और अभिनेताओं को सार्वजनिक रूप से शराब पीते देखा गया था। यह कोर्ट की अवमानना है।
The Kapil Sharma Show ये है पूरा मामला
यह मामला 19 जनवरी 2020 को प्रसारित एक एपिसोड का है। जिसके दोबारा 24 अप्रैल, 2021 को दिखाया गया था। वकील का दावा है कि सेट पर एक अभिनेता शराब के नशे में है। यह कोर्ट का अपमान है। बता दें किThe Kapil Sharma Show को कॉमेडियन Kapil Sharma होस्ट कर रहे हैं। शो में कपिल के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और अर्चना सिंह भी हैं। यह शो करीब सात महीने तक आफ-एयर रहने के बाद टीकेएसएस ने 21 अगस्त को टीवी स्क्रीन पर वापसी की थी।