इंडिया न्यूज, New Delhi News। Devi Kali Controversy : देवी काली को लेकर बनाई गई फिल्म काली और उसके पोस्टर के बाद अब उनपर TMC सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा दिए गए विवादित बयान से विवाद बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर दिल्ली से कोलकाता तक हंगामा हो रहा है।

वहीं उनकी अपनी ही पार्टी तृणमूल ने बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि इस बयान से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। वहीं सांसद महुआ के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार ने केस दर्ज करवा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।

पुलिस और गुंडों से नहीं डरूंगी : महुआ मोइत्रा

इसके अलावा महुआ मोइत्रा ने तृणमूल को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे देवी काली की उपासक हैं। वे पुलिस और गुंडों से डरने वाली नहीं हैं। उधर, बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर महुआ का बयान गलत है, तो नूपुर शर्मा की तरह उनके खिलाफ भी ममता बनर्जी लुकआउट नोटिस क्यों नहीं जारी करवा रही हैं।

महुआ के बयान को गंभीरता से न लें : सांसद शशि थरूर

महुआ के बयान को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कहा कि महुआ पर जो हमला हो रहा है मैं उससे हैरान हूं। मेरी लोगों से अपील है कि महुआ के बयान को गंभीरता से न लें और धर्म को बहस का मुद्दा न बनाएं।

माता काली के पोस्टर को लेकर महंत राजूदास ने दी है धमकी

बता दें कि फिल्म काली की निर्माता के द्वारा रिलीज किए गए फिल्म काली के पोस्टर को लेकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के एक महंत राजूदास ने उनका सिर काटने की धमकी दी है। यही नहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि यह फिल्म बैन नहीं की गई और रिलीज की जाती है तो परिस्थितियों को संभालना मुश्किल होगा।

विधायक राम कदम ने की कार्रवाई की मांग

वहीं 3 दिन बाद ट्वीटर इंडिया ने फिल्ममेकर लीना के अकाउंट से विवादित पोस्ट को हटा दिया है। इसके अलावा भाजपा विधायक राम कदम ने कहा है कि फिल्म निर्माता पर कार्रवाई हो, सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा।

सांसद महुआ मोइत्रा के बयान के बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महुआ के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही बंगाल सरकार।

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने दिया ये तर्क

पोस्टर रिलीज होने के बाद बढ़ रहे विवाद के बाद लीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं हमेशा उन लोगों के साथ आवाज उठाऊंगी, जो निडर होकर बोलते हैं। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो मैं वह भी दे दूंगी।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दिया था ये बयान

काली के कई रूप हैं। लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई परेशानी नहीं है। कई जगह देवताओं को शराब चढ़ाई जाती है। कुछ स्थानों पर इसे ईशनिंदा माना जाता है।

ये भी पढ़ें : मुख्तार अब्बास नकवी का केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा, उपराष्ट्रपति पद के लिए हो सकते हैं उम्मीदवार
ये भी पढ़ें : आरटीआई का गलत जवाब देने पर केंद्रीय सूचना आयोग ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार, जानें क्या है मामला?
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube