Gurugram Fire Breaks Out: हरियाणा के गुरुग्राम में आज शनिवार की सुबह-सुबह एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है। गुरुग्राम के बिलासपुर इंडस्ट्रियल इलाके में एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में बहुत ही भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।

आसमान तक दिखीं आग की लपटें

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी ANI ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में लगी इस भीषण आग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सामने आई इन तस्वीरों में आग की भयंकर लपटों को साफतौर पर देखा जा सकता है। आसमान तक में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। फिलहाल, ऑटो पार्ट्स की इस कंपनी में हादसे के दौरान कितने मजदूर मौजूद थे, या फिर कोई फंसा है या नहीं इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। साथ ही किसी नुकसान की भी कोई खबर सामने नहीं आई है।

आग लगने की वजह नहीं आई सामने

जानकारी दे दें कि केवल इतना ही नहीं, कंपनी में आग लगने की वजह का भी फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत कर रही हैं। आज शनिवार तड़के की यह घटना बताई जा रही है।

Also Read: तुर्की की कोयला खादान में बड़ा धमाका, 22 की मौत