इंडिया न्यूज, भोपाल।
Fire In Bhopal Hamidia Hospital हमीदिया कैंपस के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग की भेंट कई नवजात चढ़ चुके हैं। बताया जता है कि अभी तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। हादसे ने एक महिला इरफाना की भी गोद को भी उजाड़ दिया है। बता दें कि शादी के 12 साल बाद 2 नवंबर को बच्चे की किलकारी गूंजी थी कि उसे इस हादसे ने अपने आगोश में ले लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात 9 बजे हमीदिया कैंपस के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगी जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई। इनमें से एक बच्चा इरफाना का था। अपने जिगर के टुकड़े को इस हालत में देखकर वह बेहोश हो गई। अस्पताल के बाहर बैठकर रोती रहीं। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल से मायके गौतम नगर लेकर गए। गौतम नगर (भोपाल) निवासी इरफाना (29) की शादी 12 साल पहले हुई थी। इरफाना की बहन फरजाना ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 नवंबर को इरफाना की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात जब आग लगी, तो इरफाना को अस्पताल से बाहर कर दिया गया और सुबह बच्चे की मौत की जानकारी दी गई।
बच्चे के शव को देख हुई बेसुद्ध (Fire In Bhopal Hamidia Hospital)
बहन के मुताबिक बच्चे को जन्म देने के बाद से इरफाना की हालत वैसे भी ठीक नहीं थी। वह आग लगने के बाद कमला नेहरू अस्पताल के बाहर बैठी रहीं। बार-बार परिजन से कहती रहीं कि मुझे मेरा बच्चा दिखा दो। परिजन दिलासा देते रहे कि बच्चा ठीक है। कई घंटे इंतजार के बाद इरफाना को बच्चे का शव दिखाया गया। शव देखकर वह चीख-चीखकर रोने लगी।
Connect With Us : Twitter Facebook