इंडिया न्यूज, मुंबई:
First look: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘Pippa’ का First look इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लुक को शेयर करने के साथ एक्टर ने ये बताया कि आने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। ईशान के पोस्ट करते ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं बॉलीवुड सितारे ईशान के लुक देखकर इम्प्रेस हो गये हैं। पोस्टर में ईशान एक युद्ध टैंक खड़े दिखाई दे रहे हैं।
पोस्टर में क्लीन शेव्ड ईशान आर्मी वर्दी पहने, अपने हाथ में राइफल पकड़े हुए दिख रहे है। ईशान अपने लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-यह खास होने जा रहा है #पिप्पा की शूटिंग शुरू गॉडस्पीड। वहीं ईशान की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए उनके भाई अभिनेता शाहिद कपूर ने लिखा, ओह बहुत अच्छा लग रहा है। कैटरीना कैफ ने लिखा, सो एक्साइटेड। ईशान के पिता राजेश खट्टर ने कमेंट किया, ब्रेक ए लेग किड। हुमा कुरैशी ने लिखा, बधाई हो। नेहा धूपिया, तब्बू और जोया अख्तर हाईफाई इमोजी के साथ कमेंट किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। ‘Pippa’ में Ishaan 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन के एक सीनियर ब्रिगेडियर मेहता की मुख्य भूमिका निभाएंगे। मृणाल और प्रियांशु, पिप्पा में ईशान के भाई-बहनों की भूमिका निभाएंगे, वहीं सोनी उनकी मां की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म पिप्पा युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब द बर्निंग चाफिस पर आधारित है। आने वाली फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान भी हैं। इन सभी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिया है। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल अमृतसर में किया जा रहा है। फिल्म निर्देशन राजा मेनन कर रहे हैं।
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…