इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर मणिरत्नम की बहुचर्चित फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस बीच फिल्म से शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रहमान का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। बता दें कि ‘पोन्नियिन सेल्वन’ 30 सिंतबर को रिलीज होगी। यह फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगे प्रोजेक्ट में से एक होगी।
मेकर्स ने रिलीज किए फिल्म के नए पोस्टर
वहीं फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च से कुछ ही दिन पहले निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की यूनिट ने रविवार को फिल्म में अभिनेता प्रकाश राज, रहमान और जयचित्रा के लुक जारी किए। प्रकाश राज ने सुंदरा चोझर की भूमिका निभाई है, रहमान ने मदुरंतकन की और जयचित्रा ने महाकाव्य फिल्म में सेम्बियन मादेवी की भूमिका निभाई है, जो प्रख्यात लेखक कल्कि के क्लासिक ‘पोन्नियिन सेल्वन’ पर आधारित है।
ट्विटर पर लाइका प्रोडक्शंस, जो मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज के साथ फिल्म का निर्माण कर रही है, ने कहा, “हर गुलाब में कांटे होते हैं। सम्राट, रानी मां और बेटा यह सब चाहता है! प्रकाश राज को सुंदर चोजर के रूप में, जयचित्रा सेम्बियान मादेवी के रूप में और अभिनेता रहमान को मदुरंतकम के रूप में मिलें!”
फिल्म, जिसका पहला भाग 30 सितंबर को आने वाला है, एक शानदार कहानी है जो राजकुमार अरुलमोझी वर्मन के शुरूआती जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में महान राजा चोझन के रूप में जाने गए। आपको बता दें मणिरत्नम की इस ड्रीम प्रोजेक्ट में अभिनेता विक्रम, ऐश्वर्या राय, तृषा, कार्ती, जयम रवि, जयराम, पार्थिबन, लाल, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रभु और प्रकाश राज सहित कई बड़े सितारे हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी ‘आशिकी 3’ का ऐलान, एक्टर ने शेयर किया वीडियो
ये भी पढ़े : सुकेश मामले में दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से की 7 घंटे तक पूछताछ, अभिनेत्री की बढ़ी मुश्किलें
ये भी पढ़े : फिल्म ‘मिड डे मील’ से सामने आया रणवीर शौरी का खलनायक लुक, डायेरक्टर अनिल सिंह ने शेयर किया पोस्टर
ये भी पढ़े : किम कर्दाशियां के पूर्व पति कान्ये वेस्ट ने खुद को बताया पोर्न एडिक्ट, बेटियों के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट