India News (इंडिया न्यूज), FirstCry Shares: पैरेंटिंग जरूरतों के लिए सामान बेचने वाली कंपनी फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस बीते मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। 6 अगस्त को खुला कंपनी का IPO 8 अगस्त को बंद हुआ। 4193.73 करोड़ रुपये के इस IPO को करीब 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों को एक लॉट में 32 शेयर दिए गए।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने अपने IPO के तहत निवेशकों को 465 रुपये के भाव पर शेयर आवंटित किए थे। जबकि मंगलवार को कंपनी के शेयर 40 फीसदी प्रीमियम के साथ 651 रुपये के भाव पर शेयर बाजार में लिस्ट हुए। यानी लिस्टिंग होते ही निवेशकों को हर शेयर पर 186 रुपये का मुनाफा हुआ। मुनाफे का सिलसिला यहीं नहीं रुका। लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयर 707.05 रुपये के भाव पर पहुंच गए। लेकिन मंगलवार को कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 678.25 रुपये पर बंद हुए।
खाकी वर्दी पहनना चाहती थी Sapna Choudhary, बिगड़े हालात ने बनाया डांसर
भारत के प्रमुख उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के पास कंपनी के 77,900 शेयर हैं, जिन्हें 84.72 रुपये की औसत कीमत पर खरीदा गया था। मंगलवार को फर्स्टक्राई के शेयर BSE पर 707.05 रुपये के भाव पर पहुंच गए, जिससे टाटा की हिस्सेदारी 65.9 लाख रुपये से बढ़कर सीधे 5.5 करोड़ रुपये हो गई। इस लिहाज से रतन टाटा ने एक ही दिन में करीब 4.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
दूसरी ओर, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि के साथ मिलकर पिछले साल अक्टूबर में 487.44 रुपये की कीमत पर कंपनी के 2,05,153 शेयर 9.9 करोड़ रुपये में खरीदे थे। मंगलवार को 707.05 रुपये के उच्चतम स्तर के अनुसार, दंपति का निवेश 9.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 14.5 करोड़ रुपये हो गया। यानी लिस्टिंग के दिन दंपति को 4.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
Mahabharat Reunion: 11 साल बाद एकजुट हुआ ‘महाभारत’, इतने बदल गए अर्जुन और भीम
India News (इंडिया न्यूज), CG Crime: छत्तीसगढ में अंबिकापुर के दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी…
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…
India News (इंडिया न्यूज), CIA:इजराइल के सैन्य गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में एक…
रोम कोर्ट की इमिग्रेशन यूनिट ने मामले को यूरोपीय कोर्ट में भेज दिया है। इसके…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी…