इंडिया न्यूज़ (मुंबई): महाराष्ट्र विधानसभा के महासचिव राजेंद्र भगत ने सभी विधायकों को सूचित किया है की राज्यपाल के आदेश से जो बहुमत परीक्षण 30 जून को होना था वो रद्द कर दिया गया है, अब बहुमत परीक्षण की जरूरत नहीं है इसलिए आज जो सदन का विशेष सत्र प्रस्तावित था उसे रद्द किया जाता है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधानसभा में बहुत परीक्षण का आदेश दिया था क्योंकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना का एक धड़ा सरकार से अलग होना चाहता था, जिसने अपने साथ शिवसेना के 55 में से 39 विधायक होने का दावा किया है,सात निर्दलयी विधायकों ने भी राज्यपाल को ईमेल कर बहुमत परीक्षण की मांग की थी इसके बाद राज्यपाल ने 30 जून को बहुमत परीक्षण का आदेश दिया था.

29 जून को इस बहुमत परीक्षण के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुए ,सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत परीक्षण के आदेश को सही माना,फिर रात 9 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फेसबुक पर लाइव आए और इस्तीफा देने की घोषणा की और रात में राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया.