Follow Home Remedies For Weak Hair
कमजोर बालों के लिए अपनाएं घरेलू उपाय
इंडिया न्यूज ।
Follow Home Remedies For Weak Hair बालों पर हेयल क्लर्ड करने की वजह से आपके बालों मे रूखापन,कमजोरी व नमी कम हो गई है तो आप हमारे द्वारा बताएं गए चीजों के घोल लगाने से इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा । आज के समय में महिलाएं अपने लुक में बदलाव लाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। इसी क्रम में हेयर कलर करवाना बेहद आम हो गया है।
उन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हेयर मास्क आपके बालों का भी ख्याल रखते हैं और हेयर पर मौजूद कलर को फेड या हल्का भी नहीं करते हैं।
कई बार ज्यादा हेयल क्लर्ड लगाने की वजह से आपके बाल रूखें और कमजोर हो जाते है । जिसकी वजह से धीरे -धीरे आपके बाल झड़ने भी लग जाते है । बालों की कमजोरी व रुखेपन को दूर करने के लिए अंडे और शहद के मिश्रण का प्रयोग कर सकते है । यह आपके बालों को मजबूज करेंगे । वहीं बालों मेंं नमी बनाकर रखेंगे बल्कि यह एंटी आक्सीडेंट से भी भरपूर होता है ।
एक कटोरी में दो अंडों तोड़कर डालें।
अब आप अच्छी तरह तब तक मिलाते रहे जब तक कि व्हाइट और यॉक पूरी तरह से मिक्स न हो जाए।
अब इस मिश्रण में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और इसे भी अच्छी तरह मिला लें ।
अब इसे अपने बालों पर लगाएं और शॉवर कैप से कवर कर दें।
करीबन 30 मिनट के बाद इसे धो लें।
बालों के रुखेपन और कमजोरी को दूर करने के लिए आप केले और दूध के मिश्रण का भी प्रयोग कर सकते है । केले और दूध का मिश्रण ना केवल आपकी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है,बल्कि यह आपके बालों के लिए भी उतना ही लाभदायक है। खासतौर से, अगर आपके कलर्ड हेयर है तो आप एक सिल्की और शाइनी हेयर पाने के लिए आप इस हेयर मिश्रण का इस्तेमाल बेहद आसानी से कर सकती हैं।
सबसे पहले एक पके हुए केले को बाउल में डालकर अच्छी तरह मैश कर लीजिए।
अब इसमें एक बड़ा चम्मच फुल क्रीम मिल्क डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
अब इस ब्रश की मदद से अपनी स्कैल्प व हेयर पर लगाएं।
करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
आधे घंटे के बाद अपने बालों को वॉश कर दें।
मेयोनीज को कुछ लोग अपनी डाइट में शामिल करने से डरते हैं। लेकिन इसे आप अपने कलर्ड हेयर को अधिक चमकदार, सिल्की बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही एक भीनी-भीनी महक पाने के लिए एसेंशियल आयल की कुछ बूंदों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।
एक कटोरी में दो बड़े चम्मच फुल-फैट मेयोनीज लें।
यदि मेयोनीज की गंध आपको परेशान करती है तो इसमें लैवेंडर एसेंशियल आॅयल की कुछ बूंदे शामिल करें।
अब आप इसे अपने बालों पर लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
अंत में बालों को शैम्पू कर लें।
अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो भी आप इस हेयर मास्क का बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
Follow Home Remedies For Weak Hair
Connect With Us : Twitter Facebook
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…
India News(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शनिवार को…
अमेरिका में बहुत से पाकिस्तानी रहते हैं लेकिन उनमें पीटीआई समर्थकों की संख्या ज्यादा है।…