Follow These Methods to Clean Rudraksha Beads

रुद्राक्ष की माला को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके

इंडिया न्यूज ।

Follow These Methods to Clean Rudraksha Beads हर किसी को रुद्राक्ष की माला को पहनने का शौक होता है । कोई इसे गले में धाारण करता है तो कोई इसे हाथों में । लेकिन ज्यादातर ये नहीं जानते की इसको साफ और धारण कैसे करें। आज हम आपको बताएंगे की रुद्राक्ष की माला को साफ सूथरा कैसे रखें । क्योकि पुराणों से लेकर

धार्मिक अनुष्ठानों तक में रुद्राक्ष की माला का बेहद ही महत्व रहता है। खासकर शिव की पूजा या फिर शिव के जाप के दौरान रुद्राक्ष की माला का महत्व अधिक होता है। कई जगह शिवलिंग के साथ-साथ रुद्राक्ष की माला पर भी रुद्राभिषेक होता है। कई महिलाएं हल्दी,चंदन आदि से भी रुद्राक्ष की माला का पूजा-पाठ करती रहती हैं। ऐसे में रुद्राक्ष की माला का

गंदा होना आम बात है। रुद्राक्ष की माला में खांचा होता है और उस खांचे में कई बार गंदगी जम जाती है जो आसानी से निकलती नहीं है। ऐसे में अगर आपके भी घर में रुद्राक्ष की माला है और वो माला कुछ अधिक ही गंदी हो गई है, तो आप उसे आसानी से साफ कर सकती हैं । बस अपनाने होंगे ये तरीके

बेकिंग सोडा का प्रयोग Follow These Methods to Clean Rudraksha Beads

घर की सफाई करने से लेकर दाग निकालने तक में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खूब किया जाता है। ऐसे ही रुद्राक्ष की माला को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा को आसानी से उपयोग कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से खांचे में मौजूद बारीक से बारीक गंदगी को आप आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप को ये तरीके अपनाने होंगे ।
सबसे पहले एक लीटर गुनगुने पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें।

अब इस मिश्रण में रुद्राक्ष की माला को डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
10 मिनट बाद सॉफ्ट क्लीनिंग ब्रश से एक-एक दानें को रगड़कर अच्छे से साफ कर लें।

साफ करने के बाद कुछ देर के लिए धूप में रख दें।
लगभग 15 मिनट धूप में रखने के बाद एक चम्मच घी लेकर सभी दानें पर लगाकर अच्छे से रगड़ लें।
रुद्राक्ष की माला पर घी रगड़ने से माला की चमक फिर से वापिस आ जाएगी।

सिरके का प्रयोग Follow These Methods to Clean Rudraksha Beads

बेकिंग सोडा के अलावा सिरके की मदद से भी आप रुद्राक्ष की माला को साफ कर सकते हैं। हालांकि,इसके लिए आपको मिश्रण बनाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सिरके को स्प्रे बोतल में भरकर माला पर छिड़काव करके साफ कर सकती हैं। इसके लिए अपनाएं ये तरीके

सबसे पहले रुद्राक्ष की माला पर सिरके का अच्छे से छिड़काव कर लें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
कुछ देर बाद सॉफ्ट स्क्रब की मदद से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें और कुछ देर के लिए धूप में रख दें।
लगभग 10 मिनट हवा में रखने के बाद माला के ऊपर सरसों का तेल लगाकर अच्छे से पोंछ लें।
सरसों का तेल लगाकर साफ करने से माला की चमक बरकरार रहता है।

Rudraksha

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड है ज्वलनशील पदार्थ Follow These Methods to Clean Rudraksha Beads

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड एक ज्वलनशील पदार्थ है । इसको बच्चों की पहुंच से दूर रखें । हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड की मदद से आप रुद्राक्ष की माला को नए जैसा बना सकते हो । लेकिन इसके प्रयोग के समय सावधानी बरतें ।

माला को साफ करने के तरीके Follow These Methods to Clean Rudraksha Beads

इसके लिए सबसे पहले रुद्राक्ष की माला पर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।
कुछ देर बाद नरम कपड़े या टिश्यू पेपर से पोंछकर सूखने के लिए कुछ देर धूप में रख दें।
धूप में रखने के बाद माला के ऊपर बादाम का तेल या जैतून का तेल स्प्रे करके हाथों से पोंछ लें।
खांचे में मौजूद गंदगी को सुई से कुरेद कर भी साफ कर सकती हैं।

how to clean rudraksha

ध्यान देने योग्य बातें Follow These Methods to Clean Rudraksha Beads

पूजा-पाठ के दौरान माला के ऊपर चंदन,हल्दी, दही या किसी अन्य चीज को लगाने से बचें।
अगर आप रुद्राक्ष की माला को गले या हाथों में पहनते हैं तो समय-समय पर उसे भी साफ करते रहे हैं।

स्नान करने वक्त माला को निकाल कर ही स्नान करें क्योंकि,कई बार शैम्पू या साबुन लगने की वजह से भी माला गंदी दिखाई देती है।
रात को सोते समय गले से निकालकर रख दो । अगले दिन सुबह उठकर फिर से माला पहन सकते है । क्योंकि पहनकर सोने से धागा टूटने का डर रहता है।

Follow These Methods to Clean Rudraksha Beads

Read More :Union Public Service Commission Has Issued Applications For Various Posts संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के लिए जारी किये आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook