(Fond Of Short dresses)
Fond Of Short dresses: हर लड़की खुबशूरत दिखना चाहती है उसके लिए वह तरह तरह के परिधानों का चयन करती है। कुछ लड़कियां शार्ट ड्रैस की शौकन होती हैं । लेकिन इस ड्रैस की वजह से हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। गर्मी और तेज धूप के कारण आपने जब भी शॉर्ट्स पहने होंगे, आपकी स्किन ने इसकी कीमत चुकाई होगी।
इससे हमारी स्किन को नुकसान हो सकता है। जैसे कि त्वचा काली पड़ना, रूखी और बेजान होना। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से इस प्रोब्लम को दूर कर सकते हैं।
शॉर्ट ड्रेस पहनने पर आप चाहे जितनी भी सनस्क्रीन लगा लें, धूप का असर आपकी स्किन को एक से दो टोन डाउन कर ही देता है। जांघों की त्वचा का कालापन और इन पर जमा रूखी , डेड सेल्स को हटाने के लिए आप नींबू का रस और नारियल तेल का उपयोग कर सकती हैं।
आप 3 चम्मच नारियल तेल लें और इसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्स को अपने दोनों पैरों पर और खासतौर पर अपनी थाई पर लगाकर अच्छी तरह मसाज करें। इसके 15 से 20 मिनट बाद ताजे पानी से पैर धोकर साफ कर लें। आपको यह विधि हर दिन अपनानी है।
Also Read : LIC Assistant Recruitment 2021 Notification : सहायक के पदों के लिए जल्द हो सकती है नोटिफिकेशन जारी
अपनी थाइज को गोरा बनाने के लिए आप आलू को छील लें और कद्दूकस कर लें। अब आलू के इस पेस्ट से अपनी थाइज पर 10 मिनट की मसाज करें। फिर 10 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ दें और फिर पानी से धोकर साफ कर लें। ऐसा आपको हर दिन करना है। सिर्फ 5 से 7 दिन के अंदर ही आपकी स्किन गोरी हो जाएगी।
आलू त्वचा में रूखापन बढ़ाता है। इसलिए आप स्किन साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर का उपयोग जरूर करें। ताकि त्वचा की कोशिकाओं में नमी बनी रहे। आप ऐलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं।
(Fond Of Short dresses)
अपने जांघों की त्वचा को गोरा और सुंदर बनाने के लिए आप मसूर दाल का पैक उपयोग करें। इस पैक को बनाने के लिए आधा कप मसूर दाल को रात को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इस दाल को शहद के साथ पीसकर पेस्ट बना लें।
इस पैको को जांघों पर या पूरे पैरों पर लगाकर छोड़ दें। करीब 25 मिनट के बाद पानी से धोकर साफ कर लें। फिर मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। आप यह काम सप्ताह में एक से दो बार जरूर करें।
Also Read : हरियाणा सक्षम योजना में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन,जानिए पूरा प्रोसेस
Connect With Us : Twitter Facebook
(Fond Of Short Use)
7th Pay Commission Leave Rules: केंद्रीय कर्मचारियों की छुटि्टयों में किये गए नियमों में आया…
India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्ट ने झुग्गी बस्तियों पर…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News:बलौदा बाजार जिले के भाटापारा सूरजपुरा मार्ग स्थित शीतल पल्सेस दाल…
India News (इंडिया न्यूज), Saurabh Sharma Bribe Case: परिवहन विभाग के पूर्व गार्ड सौरभ शर्मा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Sports University: बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में स्थित बिहार…