इंडिया न्यूज, कोलकाता:
(Former BJP MP Joins TMC) पश्चिम बंगाल में राजनीति से संन्यास ले चुके पूर्व भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेर बनर्जी ने बाबुल को टीएमसी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सांसद डेरेक ओ’ब्रायन भी मौजूद रहे।
बता दें कि कुछ समय पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की भी घोषणा की थी। बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था। इसके अगले दिन उन्होंने कहा था कि उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में अभी कोई फैसल नहीं लिया है। अब बाबुल सुप्रियो को TMC प्रमुख ममता के भतीजे ने पार्टी ज्वाइन करवा दी है।