Former CM Devendra Fadnavis Said
इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Former CM Devendra Fadnavis Said : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोप लगाए हैं। यही नहीं उन्होंने इस दौरान नवाब मलिक पर देश विरोधी ताकतों के साथ संबंध होने की बात कहते हुए कहा है कि मैं नवाब की तहर हवा में बात नहीं करता बल्कि सबूत के आधार पर कह रहा हूं कि एनसीपी नेता मलिक के रिश्ते अंडरवर्ल्ड से हैं। फडणवीस ने कहा है कि नवाब मलिक ने उन लोगों से जमीन खरीदी है जिनका हाथ मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट कांड में रहा है। जिसमें सैंकड़ो निर्दोषों की मौत हो गई थी। यह बात उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कही। पूर्व सीएम ने कहा है कि नवाब मलिक का सीधा नाता अंडरवर्ल्ड सरगनाओं से है। नवाब मलिक व उसके रिश्तेदारों ने जो भी जमीन मुंबई व महाराष्ट्र में खरीदी है, उसमें से चार लोग ऐसे हैं जो कि अंडरवर्ल्ड से संबंध रखते हैं। ऐसे में राकांपा नेता नवाब मलिक की अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ का साफ पता चल रहा है।
Also Read : नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे
फडणवीस ने कहा नवाब मलिक याद करो 2003 का वो साल जब….
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर हमला करते हुए कहा कि आप शायद भूल गए लेकिन मुंबई वासियों को याद है। 1993 में हुआ बम ब्लास्ट कांड, यही नहीं महाराष्ट्र वासियों को उन गुनहगारों का भी पता है जो निर्दोषों की हत्या के जुर्म में जेल की सलाखों के पीछे दिन काट रहे हैं।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक याद करो जब आप 2003 में मंत्री थे, तब कुर्ला में तीन एकड़ जमीन का सौदा आपकी कंपनी सॉलिडस ने सलीम पटेल से किया था। जिसकी पावर आफ अटॉर्नी सलीम के नाम पर थी।
फडणवीस ने कहा कि यह वही सलीम पटेल है जो कभी हसीना पारकर का अंगरक्षक हुआ करता था, और जिसकी फोटो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ आमतौर आती रहती थी।दूसरा व्यक्ति शाह वली अली है जो आजकल जेल में उम्रकैद की सजा इसलिए काट रहा है क्योंकि वह मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का दोषी करार दिया गया है। भाजपा नेता ने दावा किया है कि नवाब मलिक ने यह कंपनी भी शाह वली अली के जरिए खरीदी थी। जिससे मंत्री नवाब मलिक ने 2019 में इस्तीफा दे दिया था।
देवेंद्र फडणवीस ने प्रेसवार्ता में बताया कि हमने नवाब मलिक और उसके रिश्तेदारों की जन्म कुंडली खंगाली तो पता चला है कि जो संपत्तियां नवाब व उसके रिश्तेदारों ने खरीदी हैं उनमें से पांच ऐसी प्रापर्टी हैं जो अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखती हैं।
सीधे तौर पर इन जमीनों के मालिक अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले ही लोग थे। जिससे पता चलता है कि नवाब मलिक कितने दुध से धुले हुए हैं जो दूसरों पर आरोप लगाते रहते हैं। ऐसे में एकत्र किए गए सबूत को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार समेत अधिकारियों को दूंगा। जिससे कि ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आ सके जो देश के गुनहागारों से जमीनों की खरीद फरोख्त करने के धंधे से जुड़े हैं।
एक तरफ आज मंगलवार को देवेद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ नवाब मलिक ने सोशल मीडिया पर लगे आरोपों को लेकर कॉमेंट किया है कि चिंता न करो (आ रहा हूं मैं)। उसके बाद एनसीपी नेता ने कॉमेंट में लिखा कि कल 10 बजे बताऊंगा कि अंडरवर्ल्ड से रिश्ते मेरे नहीं बल्कि फडणवीस के हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर आरोप लगाए हैं कि मंत्री के संबंध दाऊद से हैं। पलटवार करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि कल सुबह 10 बजे का इंतजार करो। जब मैं स्पष्ट करुंगा कि अंडरवर्ल्ड से रिश्ते मेरे नहीं बल्कि देवेंद्र के हैं जिसने मुख्यमंत्री रहते हुए मुंबई को होस्टेज बना रखा था।
दाऊद से रिश्तों व जमीन की खरीद को लेकर लगे आरोपों पर नवाब मलिक ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को कहा कि आपके मुखबिर मंझे हुए नहीं बल्कि कच्चे खिलाड़ी हैं जो आपको गलत जानाकारियां दे रहे हैं। ऐसे में फडणवीस का अंडरवर्ल्ड कनैक्शन और खेल मैं कल जग जाहिर करुंगा कि आखिर देवेंद्र फडणवीस का माफियों से क्या लेना देना है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक को घेरते हुए एक के बाद एक कई सवाल दागे। उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता नवाब मलिक बताएं कि आखिर क्या कारण था कि आप ने देश के गुनहगारों के साथ सौदा क्यों किया। और कैसे आपने एलबीएस रोड पर लाखों की तीन एकड़ जमीन कोड़ियों के भाव कैसे खरीद ली। अब इस बात का जवाब महाराष्ट्र की जनता आपसे मांगेगी, जिसका जवाब आपको देना ही पड़ेगा।
(Former CM Devendra Fadnavis Said)
Also Read : Dengue in Delhi : 2700 के पार पहुंची मरीजों की संख्या
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…