India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान के पाली जिले के जैतपुर थाने में पुलिस के सामने एक अलग ही मामला आया है। जिसे देखकर और जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल दो लड़कियां थाने पहुंची और अचानक समलैंगिक विवाह की इजाजत मांगी। दोनों लड़कियां एक दूसरे से प्यार करती हैं। वे जैतपुर पुलिस के पास पहुंची और समलैंगिक विवाह के लिए आवेदन दिया।
पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन लड़कियां सुनने को तैयार नहीं थीं। पुलिस ने दोनों लड़कियों को पाली सखी सेंटर भेज दिया। सखी सेंटर में समझाने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला टाल दिया। एसएचओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि वे एक-दूसरे से शादी भी करना चाहती हैं। दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में भी स्वीकार कर लिया है। दोनों ही लड़कियां समलैंगिक विवाह के लिए तैयार हैं।
दोनों युवतियां जैतपुर थाना क्षेत्र के एक ही गांव की रहने वाली हैं और उनके बीच गहरी दोस्ती थी। 20 वर्षीय युवती अक्सर पड़ोस में रहने वाली अपनी 25 वर्षीय सहेली के घर आती-जाती रहती थी। परिजनों के मुताबिक दोनों कई-कई घंटे साथ रहती थीं। इसी बीच उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन, घरवालों को भनक तक नहीं लगी। लेकिन, अब दोनों के परिवार वाले परेशानी में हैं।
पेट से निकली 65 सेमी से ज्यादा लंबी ईल मछली, शख्स की आंतो का किया ऐसा हाल की कांप उठी रूह
सखी सेंटर में तीन दौर की काउंसलिंग के बाद दोनों अपने-अपने घर जाने को राजी हो गईं। हालांकि, इस दौरान दोनों ने कहा कि वे एक-दूसरे से शादी नहीं करेंगी, लेकिन किसी और के साथ घर नहीं बसाएंगी और अपने दम पर सफल होकर अकेले जीवन जिएंगी। दोनों के राजी होने पर परिवार, पुलिस और सखी सेंटर प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली।
सखी सेंटर प्रभारी देवी बामनिया की मानें तो रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक काउंसलिंग की गई, कभी दोनों को साथ बैठाकर तो कभी अलग-अलग। दोनों ने बताया कि उनके परिवार वाले उन्हें समझ नहीं पाते। वे एक-दूसरे को अच्छे से समझती हैं, इसलिए वे साथ रहना चाहती हैं और एक-दूसरे का साथ देना चाहती हैं। उनकी बात सुनने के बाद केस वर्कर सोनिया जोशी, कुंती बाला, गीता देवी ने दोनों की तीन राउंड काउंसलिंग की। इसके बाद सोमवार दोपहर एक बजे दोनों अपने घर जाने को राजी हो गईं।
गौरतलब है कि पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 20 और 25 साल की दो युवतियों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई थी। दोनों ने 16 जून को जेतपुर थाने पहुंचकर एसएचओ से कहा कि वे दोनों शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनके परिवार वाले राजी नहीं हो रहे हैं। इसलिए कृप्या उनकी शादी करवा दीजिए, नहीं तो वे दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाएंगी।
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…