India News (इंडिया न्यूज़), Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन ही भारत को पहला मेडल मिल गया है। मनु भाकर ने एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ओलंपिक खेलों के इतिहास में शूटिंग में पदक जीता है। मनु भाकर की इस जीत के बाद सेलिब्रिटीज ने अपनी खुशी जाहिर की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा से कंगना रनौत तक ने उन्हें बधाई दी है।

प्रीति जिंटा ने दी बधाई

प्रीति जिंटा ने भी मनु भाकर की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एथलीट्स को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। प्रीति जिंटा ने लिखा, “ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने पर बधाई हो मनु भाकर।”

मनु भाकर की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गर्वित कर दिया है और वह आने वाले मुकाबलों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।

इस एक्टर ने किया दावा, Farah Khan-Karan Johar ख़राब कर दिए हैं एक्टर्स के दिमाग, बोले- मुंह माँगा करते हैं…..

कंगना ने भी शेयर किया वीडियो

कंगना रनौत ने मनु भाकर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में मनु ने बताया कि वह गीता पढ़ती हैं और मन में उसी के विचार चलते हैं। श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि अपने कर्म पर ध्यान दो, और मनु ने कहा कि उनके दिमाग में भी बस यही चल रहा था। कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भारत का पहला मेडल। ये हिंदू बेटियां।”

सिद्धार्थ ने कहा भारत की बेटी

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनु भाकर को स्टार बताया उनके शब्दों में ख़ुशी साफ़ झलकी। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्राउड खिलाड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बधाई हो मनु। आप एक स्टार हैं। भारत के लिए कितनी शानदार शुरुआत है।”

Bigg Boss OTT3: Armaan Malik-Kritika पर लगे गंभीर आरोप, पायल का फायदा उठाने से लेकर डायन तक का लग गया टैग

तापसी ने भी जताई ख़ुशी

बॉलीवुड धाकड़ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी खिलाडी को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा, “ब्रॉन्ज मेडल के साथ ओलंपिक पदक तालिका में अपना खाता खोला। इस शानदार निशानेबाज को बधाई।”

आलिया भट्ट की डिट्टो कॉपी हैं बेटी Raha Kapoor, कैमरा देख जमकर दिए पोज