India News (इंडिया न्यूज), Sonakshi Wedding: सायरा बानो, रेखा, सलमान खान, तब्बू, अनिल कपूर, काजोल और रवीना टंडन सहित कई हस्तियां मुंबई में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिस्पेशन पार्टी में शामिल हुईं थी। संजय लीला भंसाली, अदिति राव हैदरी, आदित्य रॉय कपूर, हुमा कुरैशी और विद्या बालन भी इस खास कार्यक्रम में शामिल हुईं थी।
- सोनाक्षी सिन्हा के स्वागत समारोह में पहुंचे ये सेलेब्स
- तब्बू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा भी हुए स्पॉट
- अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने रेखा के साथ दिए पोज
सोनाक्षी सिन्हा के स्वागत समारोह में पहुंचे ये सेलेब्स
रेखा सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सायरा बानो ने हरे रंग की सलवार कमीज में पपराज़ी के लिए जमकर पोज़ दिए। सलमान खान ने काले रंग का सूट पहनकर विवाह समारोह में भाग लिया। उन्होंने मीडिया के लिए भी पोज़ दिया। अनिल कपूर ने भी काले रंग का आउटफिट पहना हुआ था। काजोल ने इस कार्यक्रम के लिए बहुरंगी ब्लाउज के साथ काले और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी।
तब्बू, विद्या बालन, ऋचा चड्ढा भी हुए स्पॉट
तब्बू भी कार्यक्रम में देखी गईं थी। उन्होंने इस अवसर पर गुलाबी और सुनहरे रंग का शरारा पहना हुआ था। जल्द ही माता-पिता बनने वाले अली फजल और ऋचा चड्ढा भी काले रंग के आउटफिट में दिखाई दे रहे थे। विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। रवीना टंडन ने शादी के रिसेप्शन के लिए काले रंग का टॉप और सुनहरे रंग की पैंट पहनी थी।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने रेखा के साथ दिए पोज
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ भी इस फंक्शन में शामिल हुए थे। उन्होंने हरे और सुनहरे रंग का शरारा पहना था, जबकि सिद्धार्थ सफेद कुर्ता पायजामा और बेज रंग की जैकेट में नजर आए। एक क्लिप में सिद्धार्थ रेखा का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छूते दिखाई दे रहे है। अदिति ने उन्हें पीछे से गले लगाया और पपराज़ी के लिए जमकर पोज भी दिए।
शाहरुख की फिल्म K3G से पू के किरदार में दिखीं Suhana Khan, जिगरी दोस्तों ने लुटाया प्यार -IndiaNews
सोनाक्षी की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे कई सेलेब्स
इसके अलावा यो यो हनी सिंह, अनुष्का रंजन, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, उनके पति अमन मेहता, साकिब सलीम, गुलशन देवैया, कलिरोई तजियाफेटा और जोया मुरानी ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। आनंद एल राय, रीमा कागती, सुभाष घई, डेजी शाह, संगीता बिजलानी रमेश सिप्पी और फरदीन खान भी मेहमानों में शामिल थे।
Sonakshi-Zaheer रिसेप्शन में जमकर थिरकी काजोल, यो यो हनी सिंह ने भी शेयर किया वीडियो -IndiaNews