इंडिया न्यूज, मुंबई:
Fukrey 3: वरुण शर्मा (Varun Sharma) स्टारर फिल्म फुकरे 3 (Fukrey 3) शूटिंग हो चुकी हैं। बता दें कि फिल्म में चूचा का रोल करने वाले वरुण शर्मा ने खुद इस बात की खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म सेट से नेमप्लेट का फ्लैप शेयर करते हुए लिखा, ”शुरू हो गई।”
अब आप सिर्फ इन्हीं शब्दों से वरुण शर्मा को बोलते हुए इमेजिन कर सकते हैं कि उन्होंने कितनी एक्साइटमेंट के साथ ये बात बताई होगी। उन्होंने दिल और फिंगर क्रॉस का आइकॉन भी बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने जय माता दी भी लिखा है। इस पोस्ट के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं।
फुकरे फैंस तो अपनी एक्साइटमेंट ही नहीं रोक पा रहे हैं। फिल्म में वरुण शर्मा के अलावा पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, अली फजल और मंजोत सिंह लीड रोल मे हैं। पिछली दो फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी मृगदीप लांबा ही डायरेक्ट करेंगे।
जबकि रितेश सिदवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट कंपनी फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। फुकरे 3 की शूटिंग पिछले साल ही अप्रैल में शुरू होनी थी लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग में लगातार देरी होती गई। बता दें कि फुकरे का पहला पार्ट साल 2013 में आया था और साल 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट फुकरे रिटर्न आया।
Read More: Bedhadak First Look फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर
Read More: Aishwarya Rai Bachchan First Look From PS 1 फिल्म इस साल 30 सितम्बर को रिलीज होगी
Connect With Us : Twitter Facebook