इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Funny Jokes in Hindi 2022:टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो 
स्टूडेंट- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
स्टूडेंट- सर, व्हाट्स एप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर

मरीज – डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर – ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था
कि चल रहा है या नहीं।

टरव्यू में बॉस ने पूछा – क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है?
लड़का – हाँ
बॉस – कुछ बोल के दिखाओ
लड़का – डूगना लागान डेना पडेगा बुवन!
बॉस – बॉस बेहोश

सुरेश – अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
रमेश – मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
सुरेश – नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।

संता आम खरीदने गया,,,,
संता- एक किलो आम कितने का है भाई ?
दुकानदार- 50 रूपये का है,,,,,
संता 20 रूपये दे दो,,,,,,,
दुकानदार- 20 रूपये में तो सिर्फ गुठली मिलती है।
संता- ये पकड़ो 30 रूपये और आम दे दो, गुठली तुम रख लो

रमेश दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितनी है?
दर्जी – 300 रुपए…
रमेश – और निक्कर की…?
दर्जी – 100 रुपए…
रमेश (कुछ देर सोचकर) – तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना…

संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूं
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई?
कौन से स्कूल जाता है?
बंता – कन्या पाठशाला…

Read Also: News Jokes in Hindi 2022 सामने वाली बुढ़िया लाइन दे रही है…

Read More: PM Modi Said in Virtual Rally भाजपा के पास है पंजाब के विकास का रोडमैप, विपक्ष रहा कत्लेआम का भागी

Connect With Us : Twitter Facebook