G-20 Delhi: सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों को लिया अपने कब्जे में, कई राष्ट्राध्यक्षों के कमरे हुए बुलेटप्रूफ

India News (इंडिया न्यूज़), G-20 Delhi: G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले कुछ प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्ष जिन होटलों में ठहरेंगे वहां के सुइट की सभी खिड़कियों में बुलेटप्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि पिछले कई दिनों से सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर होटलों का निरीक्षण कर रही हैं। आज से सुरक्षा यूनिट जंहा राष्ट्राध्यक्ष ठहरेंगे उन 23 होटलों को धीरे-धीरे अपने कब्जे में लेना शुरू करेगी।

G-20 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के 29 देशों के राष्ट्राध्यक्षों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारियों की सुरक्षा की तैयारी में सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां व दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट दिन-रात एक करके जुटी हुई है।

कई राष्ट्राध्यक्षों के कमरे हुए बुलेटप्रूफ

G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले अमेरिका आदि कुछ प्रमुखों देशों के राष्ट्राध्यक्ष जिन होटलों में ठहरेंगे उन होटलों के सुइट की सभी खिड़कियों में बुलेटप्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं। ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके और उस एरिया के कुछ हिस्सों को भी बुलेटप्रूफ शीशों से लैस कर दिया गया है।

ली मेरिडियन होटल की छत पर उतारा हेलीकॉप्टर

सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो इसके लिए सुरक्षा यूनिट ने सभी केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पूरी क्षमता के साथ रिहर्सल शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को रिहर्सल के दौरान ही एनएसजी ने नई दिल्ली जिले स्थित ली मेरिडियन होटल की छत पर सुबह करीब 11.30 बजे हेलीकॉप्टर उतारा।

सभी होटल की छत पर नहीं बना हेलीपैड

दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि नई दिल्ली के किसी भी होटल की छत पर हेलीपैड नहीं बने हैं। ट्रायल के तौर पर NSG ने ली मेरिडियन की छत पर हेलीकॉप्टर उतारा। दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि NSG कुछ अन्य होटलों पर भी हेलीकाप्टर उतारने का प्रयास करेगी।

आज से शुरू हो जाएगी होटल नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया

दिल्ली पुलिस अधिकारी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर होटलों व उनके आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण कर रही हैं। स्थानीय थाना दिल्ली पुलिस की तैनाती कर दी गई है। 1 सितंबर से सुरक्षा यूनिट धीरे-धीरे सभी 23 होटलों को अपने कब्जे में लेना शुरू करेगी। 2-3 दिनों के अंदर एजेंसियां सभी होटलों को अपने कब्जे में ले लेंगी।

पैरा मिलिट्री के कमांडो होटलों की छतों पर

सभी होटलों के अंदर व बाहर मल्टी एजेंसियों की तैनाती रहेगी। सभी होटलों में NSG की भी तैनाती रहेगी। सभी होटलों की छतों पर एंटी एयरक्राफ्ट गन रखी जाएगी। एंटी ड्रोन सिस्टम पहले ही लगा दिए गए हैं। छतों पर पैरा मिलिट्री के कमांडो दूरबीन व अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात रहेंगे।

हर होटल में एक-एक डीसीपी की रहेगी राउंड द क्लॉक तैनाती

सभी होटलों में एक-एक DCP की 24 घंटे राउंड द क्लॉक तैनाती रहेगी। DCP को वेन्यू कमांडर नाम दिया गया है। होटलों में मल्टी एजेंसियों की अलग-अलग तरह की सुरक्षा रहेगी, जिससे किसी भी तरह के हमले को रोका जा सके। सभी दूतावासों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। क्योंकि बड़ी संख्या में विभिन्न देशों के मंत्री आदि दूतावास में भी ठहर सकते हैं। चाणक्यपुरी व धौलाकुआं इलाके की सुरक्षा भी बेहद कड़ी कर दी गई है क्योंकि इन इलाकों में अधिकतर दूतावास हैं।

यह भी पढ़े-

Itvnetwork Team

Recent Posts

दिल्ली भगदड़ पर तेजस्वी यादव का निशाना,केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार,कह दी ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंचकर केंद्र सरकार…

1 hour ago

सड़ रही हैं किडनी तो रात में जरूर दिखेंगे ये 5 लक्षण, इग्नोर करना कही लें न जाएं आपकी जान!

Kidney Damage Causes: सड़ रही हैं किडनी तो रात में जरूर दिखेंगे ये 7 लक्षण

2 hours ago

महाकुम्भ केंद्रीय अस्पताल में कुल 562 लोगों की हुई टीबी की जांच, 19 रोगी पॉजिटिव

India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देशों के मुताबिक प्रदेश में चलाये जा…

2 hours ago

नितिन गडकरी ने परिवार संग संगम में लगाई पुण्य की डूबकी, CM योगी की जमकर तारीफ

India News (इंडिया न्यूज),Nitin Gadkari with family at MahaKumbh:तीर्थराज प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के महासमागम की…

2 hours ago