India News (इंडिया न्यूज़), G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले G20 सम्मेलन को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। G20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयासरत है। प्रगति मैंदान आयोजन स्थल के साथ-साथ दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद कर दिया है। सुरक्षा को देखते हुए हम आपको यातायात से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं क्योंकी इस दौरान किसी भी आम आदमी को परेशानी न हो और G20 सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन भी अच्छे से संपन्न हो सके।
आइए जानते हैं कि दिल्ली में G20 सम्मेलन के दौरान तीन दिन तक क्या-क्या होगा। यानि की क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। मेट्रो किस समय चलेगी। कहां-कहां बसें नहीं चलेंगी। किन रास्तों से आपको बचना है। इसके साथ ही फूड डिलीवरी भी किसी क्षेत्र में होगी और कहां नहीं। यह सभी जानकारी आपको हमारी इस खबर में मिल जाएगी।
G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवा सभी लाइनों पर 7 सितंबर से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने G20 शिखर सम्मेलन कि सुरक्षा, कानून, यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है। सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो हर 30 मिनट में मिलेगी। इसके बाद संचालन सामान्य हो जाएगा।
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…