इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ganesh Chaturthi 2021: पूरे देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के आगमन से पहले ही धूम मची हुई है। गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक सब अपने-अपने घर में खास अंदाज में भगवान गणेश के स्वागत के लिए तैयारियां कर रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी आम पब्लिक को अपने पसंदीदा सिलेब्रिटी के गणेश चतुर्थी की फोटोज और वीडियोज का इंतजार रहेगा। बॉलीवुड सेलेब्स का गणेश चतुर्थी पूजा हर साल सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस साल जहां एक तरफ शिल्पा शेट्टी अकेले ही अपने घर पर गणपति की मूर्ति ले आई हैं। वहीं सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि वह इस बार गणपति उत्सव के जश्न में शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल इसके पीछे जो वजह है वह यह है कि सलमान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के सिलसिले में अस्ट्रिया में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान (Salman khan) की फैमिली भगवान गणेश को डेढ़ दिन के लिए घर में स्थापित करेंगी, लेकिन सलमान इस पूजा का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि सलमान फिल्म की शूटिंग बायो बबल के अंतर्गत कर रहे हैं। सलमान खान इन दिनों ‘टाइगर 3’ की शूटिंग रूस, तुर्की और आस्ट्रिया में कर रहे हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 (Film Tiger 3) की शूटिंग चल रही है। बता दें कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।