इंडिया न्यूज:
गर्मी के मौसम में जितना हो सके हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। क्योंकि हरी व कच्ची सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। बाजरा से हरी सब्जियां लाने के बजाए घर के बगीचे में सलाद और चटनी वाली सब्जियां उगाने से कई फायदे मिलते हैं।
घर के बगीचे में ऐसी सब्जियों के पौधे लगाने चाहिए जो कम समय और कम देखरेख में तैयार हो जाएं। बगीचे में सब्जियां उगाने से हमें ताजी और पौष्टिक सब्जियां हर समय उपलब्ध रहती हैं। घर में पुरानी ट्रे, पुरानी बाल्टी, टब, पुराने डिब्बे, टायर, खाली ड्रम और क्यारियों में सब्जियां उगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर में सब्जियों को कैसे उगाएं।
शिमला मिर्च के बीज को गमले या खाली जमीन में बुवाई कर दें। इसके पौधे 10 से 12 दिन में उग आते हैं। पौधे उगने के बाद यह ध्यान रखें कि यदि गमला छोटा हो तो एक या दो पौधों को ही रहने दें। बाकी के पौधों को अलग गमलों, पुरानी बाल्टी, टब, खाली ड्रम या क्यारियों में रोप दें। इसके पौधों में फल 60 से 65 दिन में लगने लगते हैं। पौधों को बहुत अधिक पानी नहीं देना चाहिए। अधिक पानी के कारण जड़ें सड़ने का खतरा रहता है।
लैट्यूस को सलाद का पत्ता भी कहते हैं। लैट्यूस को घर में बीज द्वारा उगा सकते हैं। इसे फरवरी से अप्रैल और सितंबर से नवंबर तक लगा सकते हैं। लैट्यूस के बीज को छोटे गमलों, पॉली बैग या ट्रे में पहले बो देंं। इसके 3 से 4 सप्ताह बाद तैयार पौध को क्यारी या गमले में प्रत्यारोपित कर दें। इसके पौधे को कम धूप और कम तापमान की आवश्यकता होती है। पानी की जरूरत भी कम पड़ती है। इसीलिए जब गमले की मिट्टी सूखी लगने लगे तभी उसमें पानी डालें। इसका पौधा लगाने के लगभग 45-55 दिन बाद उपयोग करने लायक हो जाता है।
टमाटर को बीज द्वारा उगाया जा सकता है। इसे सलाद और चटनी के लिए आप सालभर तक उगा सकते हैं। इसके पौधों को गमलों और क्यारियों में लगा सकते हैं। पौधे बड़े होने के बाद इसकी जड़ों को मिट्टी से ढक दें। टमाटर के पौधे में फूल आने के समय इसमें 10 से 12 दिनों के अंतराल पर पानी दें। क्योंकि इस अवस्था में अधिक पानी देने से फूल झड़ जाते हैं। टमाटर के पौधे जमीन में बोने के 40 से 50 दिनों के बाद फल देना शुरू कर देते हैं।
सालभर बीज द्वारा हरा धनिया उगाया जाता है। इसके बीज गमलों, कंटेनर या क्यारियों में डाल दें। बीज बोने से लेकर खाने के लिए धनिया तैयार होने में कुल 40-45 दिन का समय लगता है। गर्मियों में इसके पौधों में नमी बनाए रखने भर का पानी दें और जलभराव बिल्कुल नहीं होने दें। क्योंकि अधिक पानी देने से जड़ें सड़ जाती हैं। इसकी छोटी पत्तियां और तने को काटकर ताजी पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप पुदीने को जड़, कलमों व तना कटिंग के माध्यम से मार्च-अप्रैल में लगा सकते हैं। इसके पौधे छोटे और फैलने वाले होते हैं जिन्हें आसानी से गमलों में उगाया जा सकता है। पुदीना लगाने के 25-30 दिनों के बाद इसकी पत्तियां इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि पुदीना के आसपास खरपतवार उग रहे हों तो उन्हें निकाल दें। इसके पौधों को पर्याप्त पानी दें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे। पुदीना गर्मियों के मौसम में बेहद काम आता है। इससे शरीर को ठंडक मिलती है।
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…